Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां गुरुवार रात 9 बजे शराब के नशे में चूर तीन युवकों ने छावनी SDM हितेश पिस्दा के साथ न केवल बदतमीजी की, बल्कि उनके साथ धक्कामुक्की और गाली-गलौज तक की.
इतना ही नहीं, इन युवकों ने SDM का मोबाइल छीनने की भी कोशिश की और खुद को BJP कार्यकर्ता बताकर धमकियां दीं. आरोपी में एक युवक भारतीय जानता युवा मोर्चा का पदाधिकारी भी है.
घटना उस वक्त हुई जब इन युवकों ने पहले SDM की कार को जोरदार टक्कर मारी. समझाने पर उल्टा SDM पर ही भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर आए. आरोपी युवकों की पहचान राकेश यादव, विपिन चावड़ा और मनोज यादव के रूप में हुई है.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
SDM हितेश पिस्दा ने तुरंत पद्मनाभपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें "नक्सलवाद की रात ढल रही है..." बस्तर में 66 हार्डकोर नक्सलियों के सरेंडर पर CM साय ने दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर डेटोनेटर के साथ चूड़ी-बिंदी भी ! नक्सली डंप से निकला हैरान कर देने वाला सामान