दुर्ग डबल मर्डर का खुलासा; 62 संदिग्धों से पूछताछ, 6 का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट,  ब्रेन मैपिंग से पकड़ाए आरोपी

दुर्ग के गनियारी गांव में 6-7 मार्च 2024 को हुई दादी और पोती की डबल मर्डर केस का 19 महीने बाद खुलासा हुआ. Durg Police ने 62 संदिग्धों से पूछताछ, 6 का polygraph test और brain mapping कराई. मुख्य आरोपी Chumendra Nishad को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. यह Chhattisgarh murder news पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Durg Double Murder Case Solved: दुर्ग में 6-7 मार्च 2024 की रात गनियारी गांव में हुई दादी और पोती की दर्दनाक हत्या का मामला 19 महीने बाद सुलझ गया है. यह मामला दुर्ग पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था. महीनों तक चलने वाली जांच में पुलिस ने हर तरह के वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके अपनाए. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने 6 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया, तब कही जाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई. अभी भी एक आरोपी फरार है. 

जांच में अपनाए कई वैज्ञानिक तरीके

पुलिस ने इस केस के लिए दर्जनों टावर डम्ब, टेक्निकल इनपुट, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ साइंटिफिक तरीके अपनाए. इसके बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिला. अंततः पुलिस ने न्यायालय से अनुमति लेकर 62 संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की और अहमदाबाद और रायपुर में 6 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया. इन पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट,  ब्रेन मैपिंग से पुलिस को अहम सुराग मिले.

मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

जांच में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने गांव के 23 वर्षीय युवक चुमेन्द्र निषाद को हिरासत में लिया. पूछताछ में सामने आया कि चुमेन्द्र और सविता साहू के बीच अवैध संबंध थे. चुमेन्द्र को डर था कि सविता प्रेग्नेंट हो गई है, इसलिए उसने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई.

ये भी पढ़ें- रायपुर में साइबर शील्ड ऑपरेशन: मैट्रिमोनी फ्रॉड गैंग के 11 आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख फॉलोवर वाली 262 फर्जी आईडी बेनकाब

Advertisement

आरोपियों ने बेहरमी से की हत्या

जांच में पता चला कि चुमेंद्र निषाद और मृतिका सविता साहू के बीच अवैध संबंध थे. चुमेंद्र की 19 फरवरी 2024 को सगाई हो चुकी थी, जिसके बाद सविता ने उसे और उसके परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी. चुमेंद्र को यह भी शक था कि सविता तीन महीने की गर्भवती थी. अवैध संबंध का पता ना चल जाए इस डर से वारदात को अंजाम दिया.

6-7 मार्च 2024 की रात करीब 1:00 से 1:30 बजे के बीच चुमेन्द्र ने अपने भाई की मदद से पीड़िता के घर में घुसा. उसने सविता को शादी का झांसा देकर बाहर बुलाया, लेकिन जब सविता ने मना कर दिया, गुस्से में चुमेन्द्र ने सविता पर कुल्हाड़ी से कई वार किए. इस दौरान सविता की दादी रजवती बाई बीच-बचाव के लिए आईं. आरोपियों ने दादी पर भी चाकू से हमला कर दिया. रजवती ने भागने की कोशिश की, तो आरोपी ने घसीटकर चाकू से कई वार किए. हत्या के बाद चुमेन्द्र और उसके साथी हाथ और चाकू धोकर अलग हो गए.

Advertisement

पुलिस ने गांव में क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया।

पुलिस की कार्रवाई और जब्ती

पुलिस ने चुमेन्द्र की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू, पंकज निषाद का मोबाइल और स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया. मुख्य आरोपी चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद (23) और पंकज उर्फ पवित्र निषाद (30) को गिरफ्तार किया गया है. तीसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है.

क्षेत्र में सनसनी और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

हत्या की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. पुलिस ने गनियारी गांव में सीन रीक्रिएशन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पुलिस से आरोपियों को गांव में घुमाने की मांग की. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आईजी और एसपी दुर्ग को जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. आईजी रामगोपाल गर्ग ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी. 

Advertisement

मामले में मृत दादी और पोती।