बिलासपुर: शराब के नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, स्टाफ और बच्चों से की अभद्रता, वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का शराब पीकर स्कूल आने का वीडियो वायरल हुआ है. नशे में धुत शिक्षक ने स्टाफ और बच्चों से अभद्रता की. शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई की तैयारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल एक तरफ शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ऐसे शिक्षकों की भी कमी नहीं है जो अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह हैं. इसका ताज़ा उदाहरण बिलासपुर ज़िले में देखने को मिला है, जहां एक सरकारी स्कूल का शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया.

नशे में धुत शिक्षक न तो पढ़ा पा रहा था और न ही स्टाफ से ठीक से बात कर पा रहा था. सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए और उसके खिलाफ कार्रवाई की. इस शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर ज़िले के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम सोन स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा. स्कूल पहुंचते ही उसने स्टाफ और बच्चों के साथ अभद्रता शुरू कर दी. महिला शिक्षिकाओं के सामने तो उसने शर्ट उतारकर तमाशा करना शुरू कर दिया.

स्टाफ और ग्रामीणों के अनुसार, यह शिक्षक अक्सर शराब पीकर स्कूल आता है और गाली-गलौज करता है. घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से जांच प्रतिवेदन मांगा है. रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नशे में धुत शिक्षक शर्ट उतारकर बनियान में कुर्सी पर बैठा है और कभी हाथ जोड़कर, तो कभी अटपटी बातें करके ड्रामा कर रहा है. अन्य शिक्षकों ने उसे समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.

शिक्षकों ने उसकी पूरी ड्रामेबाजी का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग शिक्षा विभाग से मांग कर रहे हैं कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और शिक्षक शिक्षा के मंदिर की मर्यादा को तार-तार न कर सके.

Advertisement

 
यह भी पढ़ें-BHU Research: कुंडली ना मिलने से पति-पत्नी कर रहे हत्‍या, सोनम-राजा के कितने गुण मिले थे?

Topics mentioned in this article