Chhattisgarh: सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, नारायणपुर में एक जवान शहीद

Narayanpur News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhattisgarh: सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, नारायणपुर में एक जवान शहीद.
नारायणपुर:

CG Naxalite: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस का जवान शहीद हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर का प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी (36) शहीद हो गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को नारायणपुर जिले से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त दल को अबूझमाड़ क्षेत्र के सोनपुर और कोहकामेटा थाना क्षेत्र में रवाना किया गया था.

कई बार मुठभेड़ हुई

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा दल बुधवार दोपहर बाद एक बजे जब क्षेत्र में था तब माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. माओवादियों द्वारा गोलीबारी के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: यहां तो 'भ्रष्टाचार की गंगा' बह रही है, जिस प्रोजेक्ट पर नजर डाले, वहीं है करप्शन का अंबार

Advertisement

नक्सल विरोधी अभियान जारी

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों से लड़ते हुए डीआरजी नारायणपुर के प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी को गंभीर रूप से जख्मी हो गए और वह मौके पर ही शहीद हो गए.अधिकारियों ने बताया कि शहीद जवान सोरी 2010 में नारायणपुर जिला बल में आरक्षक के पद में भर्ती हुए थे और 2018 में नक्सल अभियान में वीरतापूर्ण कार्य के लिए क्रम से पहले प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे.उन्होंने बताया कि शहीद जवान के शव को मुठभेड़ स्थल से लाया जा रहा है. क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Agniveer Recruitment रैली के लिए युवाओं को कचरा गाड़ी में ले जाया गया भर्ती स्थल, सामने आई प्रशासन की बदइंतजामी

Topics mentioned in this article