छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान और बेहद गंभीर मामला सामने आया है. एक 9 महीने की गर्भवती महिला के साथ अल्ट्रासाउंड जांच के दौरान छेड़छाड़ की गई. यह आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि जांच कर रहे डॉक्टर पर लगा है. डॉक्टर की इस घिनौनी करतूत से महिला और परिवार हैरान हैं. मामला 16 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे नेहरू नगर स्थित इमेज डायग्नोस्टिक सेंटर का है.
जानकारी के अनुसार , भिलाई के सेक्टर-7 की रहने वाली एक शिक्षिका अपने देवर और सास के साथ अल्ट्रासाउंड जांच के लिए सेंटर पहुंचीं थीं. जांच के दौरान आरोपी डॉक्टर गिरीश वर्मा ने उन्हें अपने चेंबर में बुलाया. शुरू में वहां एक नर्स मौजूद थी, लेकिन कुछ देर बाद नर्स कमरे से बाहर चली गई.
महिला के अंडरगारमेंट में गंदी नीयत से डाला हाथ
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अल्ट्रासाउंड करते समय डॉक्टर ने बुरी नीयत से उनके अंडरगारमेंट में हाथ डाल दिया. उसके बाद आरोपी डॉक्टर ने अपनी पैंट की चेन खोलकर महिला का हाथ पकड़ा और उसके हाथ से अपने गुप्तांग को टच कराने की कोशिश की. इससे महिला घबरा गई और डर के कारण मौके पर कुछ नहीं कहा. वह तुरंत कमरे से बाहर आई और देवर से घर चलने को कहा.
घर पहुंचने के बाद उसने डॉक्टर की घिनौनी करतूत की पूरी कहानी अपने पति, सास और देवर को बताई. इसके बाद उसने परिवार के साथ जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने क्या कहा
शिकायत के बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.