Doctor Hostel: डॉक्टरों के लिए बनेगा आवासीय परिसर, स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमि पूजन

Chirmiri Doctor Hostel: चिरमिरी में जिला अस्पताल के डॉक्टरों के लिए खास सुविधा शुरू की जा रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने यहां हॉस्टल के लिए भूमि पूजन की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चिरमिरी में डॉक्टरों के लिए बन रहा हॉस्टल

MCB Latest News: छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के चिरमिरी स्थित जिला अस्पताल परिसर के पास प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड (CMSCL) के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सकों के लिए आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया. यह निर्माण कार्य कुल 14 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) ने बताया कि 15 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें 1.68 करोड़ रुपये की लागत से ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण होगा, वहीं 13 करोड़ की लागत से तहसील भवन के पीछे डॉक्टर कॉलोनी और 25 लाख के हाईटेक फिजियोथेरेपी उपकरण का भी भूमिपूजन किया गया.

बाजार की रही है मांग - मंत्री जायसवाल

मंत्री जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि चिरमिरी शहर के बड़े बाजार की यह बहुप्रतीक्षित मांग रही है कि यहां एक सर्वसुविधायुक्त स्वास्थ्य व्यवस्था हो. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता तभी सुधर सकती है, जब डॉक्टरों को मूलभूत सुविधाएं, स्टाफ और मरीजों के रुकने की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध हो. चिरमिरी में बड़ी समस्या यह रही है कि डॉक्टर आएं भी, तो उन्हें किराये का रूम तक नहीं मिलता. उन्होंने बताया कि जब वे स्वास्थ्य मंत्री बने, तो उन्होंने प्रदेश के आदिवासी एवं दूरस्थ क्षेत्रों विशेषकर बस्तर और सरगुजा की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का गहराई से अध्ययन किया.

Advertisement

इन सुविधाओं के साथ शुरू होगा हॉस्टल

इस आवासीय परिसर के बनते ही एक साथ 15 डॉक्टर यहां रह सकेंगे, जिससे अस्पताल की सेवाओं को मजबूती मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि अकेले चिरमिरी में 100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य और उपकरणों पर खर्च किया जा रहा है. इससे पलायन की स्थिति पर भी अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि चिरमिरी ने मुझे विधायक बनाकर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है, इसलिए यहां की जनता की जरूरतें मेरी प्राथमिकता में हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP में अब 100 करोड़ की फर्जी रजिस्ट्री के खुलासे से मचा हड़कंप, 20 संदिग्ध रजिस्ट्रियों की जांच शुरू

Advertisement

उन्होंने विभिन्न वार्डों में मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना और स्टाफ के व्यवहार के बारे में भी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान जब एक नर्स ने वर्क लोड अधिक होने की शिकायत की, तो मंत्री ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि इस महीने में 20 नर्सों की भर्ती कर 1 अगस्त से उन्हें ड्यूटी पर लगाया जाए.

ये भी पढ़ें :- NDTV IMPACT: महीनों से खड़ी शव वाहनों को सीएम यादव ने दिखाई हरी झंडी, हर जिले को मिले दो वाहन

Topics mentioned in this article