Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर्स की दीपावली की खुशियां दोगुनी हो गई है. उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने 47 अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी किए हैं. बुधवार की शाम को इसकी सूची भी जारी कर दी गई है.
कई सालों से कर रहे थे इंतजार
लोक निर्माण विभाग में पिछले कई सालों से प्रमोशन की बांट ये अभियंता (Engineers) देख रहे थे. पिछले कई सालों से अभियंताओं की लंबित पदोन्नति के आदेश चालू अक्टूबर माह में जारी किए गए हैं. हाल ही में 14 अक्टूबर को 51 अधिकारियों को भी पदोन्नत किया गया था. इनमें तीन कार्यपालन अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता और 48 सहायक अभियंताओं को कार्यपालन अभियंता के रूप में पदोन्नति दी गई थी.
विभाग ने दो अभियंताओं को 29 मई 2020 से भूतलक्षी प्रभाव से मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नति के भी आदेश जारी किए हैं. इन पदोन्नत अधिकारियों की पदस्थापना बाद में की जाएगी. इस महीने में कुल 98 अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है. सभी पदोन्नत अधिकारियों ने इस दीपावली नई खुशियां देने के लिए उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार जताया है.
ये भी पढ़ें CG: इस खूंखार महिला नक्सली ने साथियों के साथ कर दिया सरेंडर,अब खोलेगी नक्सलियों के राज