Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर जिले में शुक्रवार दोपहर कुटुम्ब न्यायालय में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो पक्ष जज के सामने ही बहस करने लग गए. मामला अवैध संबंध और तलाक से जुड़ा हुआ था, जज ने तत्काल दोनों को बाहर भेज दिया. लेकिन, बाहर निकलते ही विवाद मारपीट में बदल गया. विवाद बढ़ता हुआ पुलिस थाने तक पहुंच गया.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, एक पक्ष में दूसरी वाहिनी बटालियन का सिपाही संजय जोशी और दूसरे पक्ष में प्रदेश पुलिस का हवलदार अरुण कमल बंशी शामिल थे. संजय ने आरोप लगाया कि अरुण का उसकी पत्नी से अवैध संबंध रहा है. इसी कारण वह पत्नी को तलाक देना चाहता है. वहीं, अरुण ने पलटवार करते हुए कहा कि संजय झूठे आरोप लगा रहा है, जिसके चलते उसकी खुद की पत्नी ने उसे तलाक दे दिया और वह मानसिक रूप से परेशान है.
ये भी पढ़ें :- युवक की टूटी सगाई, हो गया इतना डिप्रेस कि ब्लेड से गला काटकर कर ली आत्महत्या
थाना पहुंचे के बाद भी नहीं रुका विवाद
न्यायालय परिसर में हुई मारपीट का सिलसिला यहीं नहीं रुका, दोनों पक्ष बाद में सिविल लाइन थाना पहुंचे, जहां गाली-गलौज और झूमाझटकी का दौर जारी रहा. इसी बीच संजय जोशी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अरुण कमल ने उसके साथ मारपीट की है. पुलिस ने मामले को अपराध के रूप में दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें :- प्रेमिका का मर्डर: लिव-इन पार्टनर के चेहरे पर मारी 5 गोलियां, बहता खून और सामने बैठा प्रेमी, जानें मामला