Diarrhea Outbreak In Bilaspur : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के वार्ड नंबर 13 और 16 विष्णु नगर में उल्टी दस्त से सैकड़ों लोग बीमार हो चुके हैं. डायरिया के संक्रमण के बारे में स्वास्थ्य विभाग को बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी. जब तक यह जानकारी मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाई गई तो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई. वहीं, नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच कर सर्वे का काम किया. लोगों से बात-चीत की. पीड़ितों को दवाइयां दी गई. हालांकि, जिले में जहां एक ओर इन दिनों लोग गर्मी से परेशान हैं. ऐसे में डायरिया के बढ़ते प्रकोप की वजह से दोहरी मार का सामना करना पड़ा रहा है.
घरों में गंदे पानी की सप्लाई
वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने बताया कि दरअसल, उनके घरों में गंदा पानी इसलिए पहुंचा क्योंकि नगर निगम ने पानी की समस्या होने पर बेतरबीत ढंग से जेसीबी से खुदाई की थी, जिसकी वजह से पानी की पाइपलाइन तो टूट गई थी, साथ ही सिवरेज का गंदा पानी भी इसी दौरान लीकेज की वजह से उनके घरों तक पहुंचा था.
ये भी पढ़ें- Road Accident Controversy : BJP कार्यकर्ता की कार की टक्कर से कांग्रेस नेता की मौत; हत्या का आरोप, सड़क पर हंगामा
गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा
इसकी शिकायत कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों तक की जा चुकी है. लेकिन लोगों की जान की परवाह किए बगैर स्थिति को जस का तस बने रहने दिया. नतीजा यह हुआ कि वर्तमान समय में इन वार्डों में 100 से ज्यादा लोगों को उल्टी दस्त और डायरिया की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Wheat MSP : MP में क्या गेहूं के सरकारी रेट से खुश नहीं हैं किसान ? उपार्जन केंद्रों से ये बताई दूरी की वजह