Dhamtari: आठ महीने से दर-दर भटक रहे लोग, अब तक नहीं बन पाया मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र

CG Negligence News: धमतरी जिले में ऑनलाइन सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण 300 से 400 की संख्या में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पेंडिंग है. मामले को आठ महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक इस परेशानी का समाधान नहीं हो पाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए चक्कर काट रहे लोग

Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) जिले में लगातार आठ महीने से मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र (Birth and Death Certificate) बनाने के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. वह भी इसलिए क्योंकि अब मृत्यु प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Process) के जरिए काम किया जाता है, जो जनगणना निदेशालय नई दिल्ली से किया जा रहा है. लगातार 8 महीनों से धमतरी जिले में सर्वर डाउन के चलते यह काम काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है. इसकी वजह से लगभग 300 से ज्यादा मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं. 

लोगों ने बताई अपनी परेशानी

लगातार जिला अस्पताल का चक्कर लगा रहे मरीज और उनके परिजनों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि कई बार अपने जरूरी काम छोड़कर जिला अस्पताल में प्रमाण पत्र के लिए आना पड़ता है. सर्वर डाउन के कारण यह प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. इस प्रमाण पत्र के जरिए कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिए कई सरकारी योजनाओं से भी लोगों को वंचित होना पड़ रहा है. तो कहीं इंश्योरेंस क्लेम या अन्य कार्यों के लिए भी वंचित होना पड़ रहा है. 

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

इस पूरे मामले पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उनका कहना है कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से ऐसे संवेदनशील मामले पर केवल एक ही जवाब जिला अस्पताल से मिल रहा है कि सर्वर डाउन है. क्यों न इसे सरकार ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत बनाएं और लोगों की जरूरतें और तकलीफों को समझे. 

ये भी पढ़ें :- CG: दो मासूम दोस्तों की मौत, एक का मर्डर कर शव को गढ्ढे में फेंका, दूसरे ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच

Advertisement

अधिकारियों ने कही ये बात

जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि सर्वर लगातार डाउन होने की वजह से यह कार्य ढीले हो रही है. ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत यह कार्य किया जा रहा है, जिसमें लगातार सर्वर प्रॉब्लम हो रहा है. एक सप्ताह के अंदर पेंडिंग जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, सर्वर सही रहा तो, पुरे कंप्लीट किये जाएंगे. धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि सर्वर प्रॉब्लम के कारण जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के कार्य पेंडिंग में थे. ये जैसे ही सही होता है, तो ज्यादा डाटा एंट्री ऑपरेटर लगाकर यह कार्य जल्द पूर्ण कर लिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें :- CM के काफिले के सामने मासूम को लेकर बैठ गई रेप पीड़िता, बताया- आरोपी पीट रहा, बच्चे के साथ... 

Advertisement
Topics mentioned in this article