जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, कलयुगी मां ने बोरे में भरकर नवजात शिशु को नाले में फेंका, फिर भी रहा जीवित

CG News : एक कलयुगी मां ने नवजात शिशु को बोरे से बांधकर नाले में फेंक दिया, जब नवजात के रोने की आवाज पास से गुजर रहे ग्रामीणों के कान पर पहुंची, तो उन्होंने तुरंत जाकर देखा. उसे अस्पताल पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कलयुगी मां ने बोरे में भरकर नवजात शिशु को नाले में फेंका, भौचक्के रह गए लोग

Dhamtari News Today News : एक कलयुगी मां ने ममता को शर्मसार कर दिया. नवजात शिशु को बोरे में बांधकर नाले में फेंकने का बेहद ही मार्मिक मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से आया है. निर्दयी मां के इस कारनामे के बाद नाले के पास से गुजर रहे, ग्रामीणों ने नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनी. पास जाकर देखा, तो भौचक्के रह गए. ग्रामीणों ने बोरा खोलकर बच्चे को वहां से निकाला. इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचे. बता दें, ये पूरा मामला जिले के ग्राम चरोटा का है. इस घटना क्रम को लेकर पूरे गांव में चर्चा हो रही है. लोग अज्ञात मां की अलोचना कर रहे हैं. गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही है. 

नवजात का तापमान काफी कम था

तत्काल ग्रामीणों ने गांव की मितानिन को इसकी सूचना दी और नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराकर, वहां से धमतरी के जिला अस्पताल लाया गया, जहां नवजात बालक का इलाज जारी है. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का प्रसव कुछ ही घंटे पूर्व हुआ है, जिसे बच्चे का तापमान काफी कम था, जिसे वार्मर में रखकर इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 14 लाख का लहंगा... भ्रष्ट पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की पत्नी की शॉपिंग लिस्ट देखकर अधिकारी रह गए दंग

Advertisement

...तो बच्चों का बचना मुश्किल हो जाता

अगर सही समय पर बच्चों को अस्पताल नहीं लाया जाता, तो बच्चों का बचना मुश्किल हो जाता. वहीं, गांव के ग्रामीणों ने इस तरह बच्चे को बोरी में बांधकर फेखने वाली निर्दयी मां के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. वहीं, बच्चे के इलाज के बाद CWC में पेश किया जाएगा. उनके आदेश अनुसार, दत्तक ग्रहण एजेंसी कांकेर में रखा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- New Year 2025 : नए साल पर बिना लाइसेंस के नहीं पी सकते शराब, जारी हुआ बड़ा नियम