Dhamtari News: नगर निगम पिछले चार साल से नहीं जमा कर रहा बिजली बिल, 10 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंचा 'मीटर'

Dhamtari Nagar Nigam: नगर निगम उपायुक्त प्रवीण सार्वा ने कहा कि "4 वर्षों की बिजली बिल की यह राशि 10 करोड़ पार कर गई है. हर महीने निगम में 20 से 22 लाख रुपये बिजली बिल आ रहा है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dhamtari News: नगर निगम पिछले चार साल से नहीं जमा कर रहा बिजली बिल, 10 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंचा 'मीटर'

Dhamtari Nagar Palika Nigam: धमतरी जिले का नगर निगम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, लगातार नगर पालिका निगम द्वारा 4 वर्षों से बिजली बिल का भुगतान सही समय पर न करने से आज  बिजली बिल की राशि 10 करोड़ रुपये के ऊपर चली गई है. नगर निगम के पास विद्युत विभाग से 280 कनेक्शन लिए गए हैं. जिसमें सड़क में जल रहीं स्ट्रीट लाइट्स, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मोटर पंप, भवन, उद्यान और शौचालय जैसे कई अन्य बिजली कनेक्शन शामिल हैं. वहीं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगातार नगर पालिका निगम को बिजली बिल भुगतान के लिए नोटिस भेजा रहा है. इसके अलावा जल्द ही बिजली बिल के भुगतान के लिए कहा जा रहा है, ऐसा नहीं करने पर नगर निगम के बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी भी दी जा रही है.

हर महीने 20 से 22 लाख रुपये का बिल

इस मामले पर नगर निगम उपायुक्त प्रवीण सार्वा ने कहा कि "4 वर्षों की बिजली बिल की यह राशि 10 करोड़ पार कर गई है. हर महीने निगम में 20 से 22 लाख रुपये बिजली बिल आ रहा है. नगर निगम में जो भी बिजली बिल के भुगतान के लिए फंड आता है. उसे बीच-बीच में बिजली बिल की राशि का भुगतान किया जाता है, लेकिन राशि करोड़ों रुपये में होने के कारण लगातार उसमें बढ़ोतरी होते जा रही है. सही समय पर बिजली बिल की राशि का भुगतान न होने के कारण, लगातार बिजली बिल बढ़ते ही जा रहा है. फंड सही समय पर नहीं मिल पाता, जिसकी वजह से भुगतान में देरी हुई है और इसके लिए नगर निगम ने राज्य शासन से भी आर्थिक सहयोग मांगने का पत्र भी लिखा है. साथ ही सोलर ऊर्जा प्रणाली लगाने की चर्चा है."

बिजली विभाग ने क्या कहा?

इस मामले पर बिजली विभाग की अधिकारी असिस्टेंट इंजीनियर प्रेमलता देवांगन ने कहा कि "यह नगर निगम की राशि विद्युत विभाग द्वारा 280 कनेक्शन दिए गए हैं, उसके बिजली बिल का भुगतान सही समय पर नहीं किया गया है. जिस कारण 10 करोड़ रुपये की राशि पार कर गई है. बीच-बीच में निगम द्वारा राशि का भुगतान किया तो जाता है, लेकिन इस बार राशि बड़ी होने के कारण नोटिस भेज कर जल्द बिजली बिल के भुगतान की बात कही गई है और लाइन काटने की भी सख्त हिदायत दी जा रही है." प्रेमलता देवांगन कहा है कि "जिले के कई और सरकारी विभागों के भी बिल लाखों-करोड़ों रुपये में हैं, उन्हें भी नोटिस दिया गया हैं."

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025 Day 4: चौथे दिन करें मां कूष्मांडा की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब कुछ जानिए यहां

Advertisement

यह भी पढ़ें : Rail Missile System: पहली बार ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल लॉन्च; DRDO ने कैसे किया कमाल, देखिए Video

यह भी पढ़ें : Antyodaya Diwas 2025: अंत्योदय व एकात्म मानववाद; पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जानिए उनका जीवन

Advertisement

यह भी पढ़ें : City Gas Distribution Policy: सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन योजना; CM मोहन आज करेंगे सिंगल विंडो पोर्टल का शुभारंभ