"आंगनबाड़ी वाले BLO बने हैं और छत्तीसगढ़ के शिक्षक कुकुर रखवाल..." पूर्व CM भूपेश ने दिया बड़ा बयान 

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर तंज करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं पूर्व सीएम ने क्या कहा? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ा बयान दिया है. बीजेपी पर तंज कसते हुए भूपेश ने कहा कि आंगनबाड़ी वाले BLO बने हैं और छत्तीसगढ़ के शिक्षक कुकुर रखवाल... आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

धमतरी जिले के पुराना कृषि उपज मंडी बस स्टैंड के पास मितानिन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन धमतरी विधायक ओंकार साहू के द्वारा किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे हुए थे . वहीं मंच पर उन्होंने कई सारी बातें कहते हुए भाजपा सरकार को घेरते हुए एक तंज कसा है.जिसमें छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को स्कूली परिसर में घूमने वाले आवारा कुत्तों की निगरानी करने का आदेश दिया है और इस आदेश के बाद शिक्षकों में काफी नाराजगी भी है.

वहीं निगरानी के साथ ही आदेश के अनुसार शिक्षकों को कुत्तों का रंग, लिंग, स्वभाव और स्कूल में देखे जाने का समय कुत्तों की संख्या, जैसी सारी जानकारी एक प्रपत्र में दर्ज करके ग्राम पंचायत और नगर निगम को रिपोर्ट करने की बात को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि गुरु जिसे हम उच्च दर्जा देते हैं उसे भारतीय जनता पार्टी इस तरीके से कार्य करवा रही है, जो काफी शर्मनाक है. जिस तरीके से यह जो आदेश निकलवा कर शिक्षकों का ये जो अपमान  किया जा रहा है इसे तत्काल निरस्त करना चाहिए. यह शिक्षकों के साथ बिल्कुल गलत है.

वायरल हो रहा मामला 

वही इस बात पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एक तरफ आंगनबाड़ी वाले बीएलओ बने हैं तो दूसरी ओर गुरुजी मन हा कुकर मन के रखवाल बने हे. सरकार हा शिक्षको का अपमान कर रहे हैं. वहीं यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

ये भी पढे़ं दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक... जहां पोस्टिंग वहां कर दिखाया कमाल, जानें इस युवा IAS अफसर के बारे में सबकुछ

Topics mentioned in this article