Naxali Hidma News: हिड़मा के 'हमदर्दों का इंडिया गेट पर उत्पात, पुलिस ने 22 को किया गिरफ्तार

Naxali Mandvi Hidma: प्रदर्शनकारियों ने हिड़मा को जल, जंगल और जमीन का रखवाला बताया गया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मांडवी हिड़मा अमर रहे, 'कितने हिड़मा मारोगे, घर-घर से हिड़मा निकलेगा' जैसे नारे लगाए. प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भीड़ की हाथापाई भी हुई, जिसमें पुलिस पर मिर्च स्प्रे तक किया गया, जिसमें तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naxali Hidma Supporters: छत्तीसगढ़ का खूंखार नक्सली मांडवी हिड़मा पिछले दिनों सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया. इसके साथ ही ये उम्मीद जताई जा रही थी कि इससे नक्सलियों की कमर टूट जाएगी. लेकिन, सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर जो नजारा देखने को मिला उसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. 

दरअसल, दिल्ली के इंडिया गेट पर सोमवार को वायु प्रदूषण के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इस प्रदर्शन में ऐसी भी तस्वीरें आईं, जो हर किसी को हैरान कर गई. दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने देश के मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर मांडवी हिडमा के पोस्टर लहराए. हद तो तब हो गई, जब पोस्टर में हिडमा की तुलना आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा से की गई. 

लगाए- हिड़मा अमर रहे के नारे

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिड़मा को जल, जंगल और जमीन का रखवाला बताया गया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मांडवी हिड़मा अमर रहे, 'कितने हिड़मा मारोगे, घर-घर से हिड़मा निकलेगा' जैसे नारे लगाए. प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भीड़ की हाथापाई भी हुई, जिसमें पुलिस पर मिर्च स्प्रे तक किया गया, जिसमें तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दो थानों में FIR दर्ज कराई है और अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोप है कि ये युवा दुर्दांत नक्सली हिड़मा का समर्थन कर रहे थे. 

विजय शर्मा बोले-बच्चों को बरगलाया गया 

वहीं, दिल्ली में हिडमा के पोस्टर लहराए जाने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बच्चों को किसी तरीके से बरगलाया गया है. नक्सलियों ने आदिवासी समूह की हत्याएं की. नक्सलवाद के चलते ग्रामीण सालों तक आधारभूत सुविधाओं से भी वंचित रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी ने भी की निंदा

उधर, हिडमा के समर्थन में नारे लगने पर कांग्रेस ने भी इसकी निंदा की है. कांग्रेस नेता आनंद शुक्ला ने कहा कि संविधान पर आस्था रखने वाले ऐसा नहीं कह सकते.

यह भी पढ़ें- नक्सलियों के MMC जोन ने सरकार से कहा-'हथियार छोड़ने को तैयार पर हमें 15 फरवरी 2026 तक का वक्त दें'

Advertisement

गौरतलब है कि नक्सली हिड़मा एक करोड़ से ज्यादा का इनामी था. सुरक्षाबलों ने 18 नवंबर को आंध्र प्रदेश के अलूरी सीताराम राजू जिले में हिडमा को एनकाउंटर में मार गिराया था. हिडमा ढाई दशक से छत्तीसगढ़  के बस्तर में एक्टिव था. इस दौरान उसने 26 बड़े हमलों को अंजाम दिया. ऐसे में बहके हुए युवाओं की ओर से उसका महिमामंडन करना, कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- Success Story: छत्तीसगढ़ में गार्ड का बेटा बना डीएसपी, 23 साल की उम्र में बने DSP ने लिखी सफलता की नई इबारत

Advertisement