Deer Hunting: हिरण का शिकार कर उसे 17 हिस्सों में बांटकर पिकनिक मनाने की तैयारी में थे ग्रामीण, वन विभाग ने ऐसे सिखाया सबक

Bastar Deer Hunting: बस्तर में हिरण का शिकार करने वाले ग्रामीणों के बारे में वन विभाग को जानकारी मिली. वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वन विभाग ने हिरण का शिकार करने वाले लोगों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Deer Hunting: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) जिले के कांगेर नेशनल पार्क (Kanger National Park) में हिरण का शिकार (Deer Hunting) कर पिकनिक मना रहे पांच आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. ये सभी ग्रामीण कोटमसर गांव के रहने वाले है और इन्होंने नजदीक ही जंगल में हिरण का शिकार किया था. 15 किलो के हिरण को 17 अलग-अलग हिस्सों में बाटकर सभी पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान वन विभाग की टीम को मामले की भनक लग गई, जिसके बाद टीम ने मौके पर दबिश दी तो कई लोग भाग खड़े हुए. 

हाल ही में यूनेस्को ने कांगेर नेशनल पार्क के डुमरारास को इको टूरिज्म में बेहतर काम करने के लिए पुरस्कार दिया था.

नेशनल पार्क के पास ग्रामीणों ने किया हिरण का शिकार

वन विभाग ने लिया क्विक एक्शन

हिरण का शिकार करके उसका पिकनिक मना रहे लोगों के पास वन विभाग की टीम पहुंची. मौके से वन विभाग की टीम ने हिरण के शरीर के अंग बरामद किए और पकड़े गए पांच आरोपियों से पूछताछ पर अन्य पांच आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, इन लोगों ने हिरण का शिकार करके उसके शरीर को 17 भाग में काटा था और उसी का पिकनिक करने जा रहे थे.

ये भी पढ़ें :- अपने ही विभाग में मांग रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा, जानिए क्या है मामला?

रखे जाते हैं घायल जानवर

लंबे समय बाद कांगेर नेशनल पार्क के अंदर से ग्रामीणों के इस तरह के शिकार का मामला सामने आया है. दरअसल, पिछले कुछ समय से कांगेर नेशनल पार्क के अंदर बनाए गए डियर पार्क में घायल हिरण और अन्य जानवर रखे जाते हैं. जब यह स्वस्थ हो जाते हैं, तो इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है. माना जा रहा है कि डियर पार्क से बाहर छोड़े गए हिरण में से ही किसी का शिकार ग्रामीणों ने किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- औषधि वाटिका में लगा ताला, ग्रामीणों ने किए सवाल, जानिए वन विभाग का क्या है जवाब