Gariaband : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के भरवामुड़ा गांव से लगे जंगल में दो तेंदुओं की मौत हुई है. इस खबर के बाद जिला वन विभाग की टीम के बीच हड़कंप मचा हुआ है. जिले के छुरा ब्लॉक के भरवामुड़ा गांव के जंगलों से ऐसी खबर आई है, जिसने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है.
यहां जंगल के दो अलग-अलग हिस्सों में तेंदुए के अवशेष मिलने से यह आशंका गहराने लगी है. दो तेंदुओं की मौत हुई है. लेकिन इससे भी बड़ा रहस्य ये है कि एक भी पूरा शव वन विभाग को नहीं मिला है.
डीएफओ लक्ष्मण सिंह मौके के लिए रवाना
जानकारी मिलते ही गरियाबंद के डीएफओ लक्ष्मण सिंह मौके के लिए रवाना हो गए. वहीं, रेंजर धीरेंद्र साहू का कहना है कि उन्हें अभी तक तेंदुए का कोई पूरा शव नहीं मिला है, लेकिन जो अवशेष मिले हैं, वे दो अलग-अलग स्थानों पर थे, जिससे दो तेंदुओं की मौत की संभावना बन रही है. हैरानी की बात ये है कि शव के कुछ हिस्से भी गायब हैं, जिससे शिकार की गंध आ रही है.
सूत्रों की मानें तो वन विभाग को संकेत मिले हैं कि तेंदुए के शव को लकड़बग्घा पहाड़ी की ओर घसीट ले गया हो सकता है, लेकिन जंगल में शिकारी गतिविधि की भी आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.पशु चिकित्सा अधिकारी केपी शर्मा का कहना है कि जांच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि अवशेष एक ही तेंदुए के हैं या दो के.
ये भी पढ़ें- Road Accident : ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी और बेटी की मौत, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
फिलहाल DNA रिपोर्ट का इंतज़ार
फिलहाल DNA रिपोर्ट का इंतज़ार है, लेकिन पूरे मामले को देखकर ऐसा लग रहा है कि या तो विभाग कुछ छुपा रहा है या फिर खुद किसी बड़े उलझाव में है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह प्राकृतिक मौत है, शिकारी वारदात या फिर कुछ और? जवाब अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- कवर्धा में इन दो डैमों से 25 गांवों की बदल जाएगी तकदीर, डिप्टी CM ने जाना हाल; क्या गेम चेंजर होगा?