Death in Well: घर के बाड़े में बने कुएं पर नहाने गई थी 12 साल की मासूम, पैर फिसला और जा गिरी गहरे पानी में... बाहर आने तक तोड़ चुकी थी दम

Balod Crime news: बालोद जिले में कुंए में गिरने से 12 साल के मासूम की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, वह अपने घर के कुएं पर नहाने के लिए गई थी. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घर में बने कुएं में नहाने के दौरान मासूम की मौत

Chhattisgarh Death News: छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खलारी में बड़ा हादसा हो गया. कक्षा 6 में पढ़ने वाली 12 साल की मासूम बच्ची की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है. दरअसल, मासूम योग्यता साहू अपने घर के बाड़े में स्थित कुएं में नहाने गई थी और नहाने के लिए कुंए से पानी निकाल रही थी. लेकिन, बाल्टी में पानी का वजन उसके शरीर ज्यादा होने के कारण वह बाल्टी का वजन संभाल नहीं पाई और सीधे कुएं में जा गिरी.

कुएं में गिरने से मासूम की मौत

ऐसे मिली जानकारी

घटना के बाद बहुत देर तक बच्ची दिखाई नहीं दी, तो उनके परिजनों ने बच्ची की तलास शुरू कर दी. इस बीच बच्ची के पिता तामेश्वर साहू कुएं के पास जाकर देखे, तो कुएं के बाहर बाल्टी नहीं होने से बच्ची के कुंए में गिरने की आशंका हुई. इसके बाद आनन-फानन में कुएं से बाल्टी निकालने के लिए कांटा लाया गया और कुएं में कांटे की मदद से तलाश शुरू की गई. लेकिन जैसे कांटे को कुंए में गहराई तक उतारा गया और कुछ फंसने की आशंका होने पर कांटे को बाहर निकाला गया, तो उस पर बाल और बच्ची के कपड़े के कुछ टुकड़े फंसे हुए थे. 

Advertisement

ग्रामीणों की मदद से बच्ची का शव निकाला गया

ग्रामीणों की मदद से करीब घंटे भर मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया. लेकिन, बाहर आते तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी. घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में मातम पसरा रहा. वहीं, जानकारी गुंडरदेही पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मृतिका बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले पर गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष शेन्डे ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Elephant Movement: खड़ी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, रिहायशी इलाकों में नजर आया हाथियों का मूवमेंट

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस कुएं में हादसा हुआ वहां सुरक्षा के कोई उपाय नहीं थे. मामले पर आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- अमित शाह बोले- CRPF ने नक्सलियों को 4 जिलों में समेटा, कोबरा बटालियन का नाम सुनकर नक्सलियों की कांप जाती है रूंह 

Topics mentioned in this article