सुकमा एनकाउंटर में ढेर नक्सलियों पर था 5-5 लाख का इनाम, मृतकों में शामिल महिला की भी हुई पहचान

Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा जिले में एनकाउंटर में ढेर हुए नक्सलियों की पहचान हो गई है. सुरक्षाबलों ने बताया कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है. दोनों नक्सलियों पर इनाम भी था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों (Naxalites Encounter) की पहचान हो गई है. मृतक नक्सलियों में एक महिला और एक पुरुष है. महिला का नाम सोड़ी लिंगे और पुरूष का नाम पोड़ियाम हड़मा था. दोनों नक्सली पामेड़ एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे. इनके पास से कई तरह के हथियार बरामद हुए थे. बता दें कि सुरक्षाबलों (Security Forces) की मुठभेड़ शनिवार को गुंडराजगुडेम के जंगलों में हुई थी. सुरक्षाबल अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, दोनों नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था. इनके पास बरामद हथियारों में एक BGL लॉन्चर, एक 12 बोर रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य और अन्य दैनिक उपयोगी सामान है.

Advertisement

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की तोड़ दी कमर

मुठभेड़ स्थल और आस-पास के क्षेत्रों पर सघन सर्चिंग जारी है. किस्टाराम थाना क्षेत्र का मामला है. सुकमा नक्सलियों का हार्डकोर ठिकाना माना जाता है. यहां बीते कई माह से सुरक्षाबलों की विशेष टीमें एंटी नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं. सूत्रों कि मानें तो बीते कुछ महीनों में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है. बस्तर और सुकमा के जंगलों में नक्सली आखिरी सांसे गिन रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- NDTV Emerging Chhattisgarh Conclave: नक्सलवाद के खिलाफ ऐसा है छत्तीसगढ़ का प्लान! NDTV कॉन्क्लेव में डिप्टी CM विजय शर्मा ने कही ये बात

Advertisement