कब्र खुदवा चुकी थी पुलिस... 9 महीने बाद जिंदा लौट आई वो! किडनैप, कंकाल और कत्ल की कहानी में आया नया मोड़

Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक नाबालिग लड़की 9 महीने से लापता थी, जिसके अपहरण और हत्या की आशंका में पुलिस ने एक कब्र खुदवाई थी. लेकिन अब लड़की अचानक घर लौट आई है, जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CG News: अगस्त 2024 में अचानक गायब हुई चलना पदर गांव की एक नाबालिग लड़की ने मंगलवार रात जब घर की दहलीज़ पर कदम रखा, तो पूरा गांव सन्न रह गया. लड़की के लापता होने के बाद पुलिस ने अपहरण, हत्या और कंकाल की कहानी तक बुन डाली थी. यहां तक कि एक कब्र तक खुदवा दी गई थी. लेकिन अब उसकी वापसी ने पूरे मामले को एक रहस्यमयी मोड़ दे दिया है. 

गौरतलब है कि लापता होने के बाद पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर पड़ोस के ही 40 वर्षीय युवक लालधर गौड़ को हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान जब युवक ने गोलमोल जवाब दिए, तो पुलिस को शक हुआ कि हत्या कर शव दफना दिया गया है. संदेही की निशानदेही पर गांव के श्मशान घाट में एक कब्र खुदवाई गई. कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में जब कब्र खोदी गई, तो उसमें से एक कंकाल निकला  लेकिन फॉरेंसिक जांच में वो कंकाल 10 साल पुराना पाया गया. 

Advertisement

आदिवासी समाज में था आक्रोश

इस कार्रवाई से आक्रोशित आदिवासी समाज ने 27 मार्च को देवभोग थाने का घेराव कर दिया. आदिवासी विकास परिषद की नेत्री लोकेश्वरी नेताम और संजय नेताम के नेतृत्व में समाज ने पुलिस पर शारीरिक और मानसिक यातना के आरोप लगाए. यहां तक कहा गया कि पुलिस की पिटाई से लालधर का एक पैर टूट गया है.

Advertisement

घर वाले रह गए दंग

इसी बीच मंगलवार रात अचानक जब लड़की अपने माता-पिता के पुरनापानी स्थित कुरलापारा घर लौट आई, तो सभी हैरान रह गए. पूछताछ में युवती ने बताया कि वह बालोद जिले में अपने एक रिश्तेदार के घर रह रही थी. पुलिस ने औपचारिक बयान लेने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.

Advertisement

क्या बोली पुलिस? 

देवभोग थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने बताया कि जब मामला दर्ज हुआ था, तब युवती नाबालिग थी. अब वह बालिग हो चुकी है, इसलिए उसका बयान बीएनएस 183 के तहत न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा. बयान के आधार पर ही तय होगा कि अपहरण हुआ था या उसने स्वेच्छा से घर छोड़ा था. 

अब असली सवाल ये है कि अगर अपहरण नहीं हुआ, तो कब्र खुदवाने तक की नौबत कैसे आई? क्या पुलिस ने जल्दबाज़ी की, या गांव की कोई गहरी साजिश सामने आने वाली है? फिलहाल, ये मामला गरियाबंद में चर्चा के साथ ही सबसे बड़ा रहस्य बन चुका है. 

ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED 

Topics mentioned in this article