विज्ञापन

दानवीर दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल के नाम से राज्य अलंकरण हो शुरू, कार्यक्रम में पहुंचे CM से समाज ने की मांग 

CG News: अग्रवाल समाज ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है कि दानवीर दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल के नाम से राज्य अलंकरण शुरू किया जाए.

दानवीर दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल के नाम से राज्य अलंकरण हो शुरू, कार्यक्रम में पहुंचे CM से समाज ने की मांग 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अग्रवाल समाज के केंद्रीय पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ.छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन पुरानी बस्ती के लोकार्पण और शपथ ग्रहण समारोह में  प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि दान धर्म और परोपकार दाऊ अग्रवाल समाज के स्वभाव में है.

कोरोना काल में जब सब अपने घरों से निकल नहीं पा रहे थे, तब छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज ने सबके भोजन की, विश्वास की और मुस्कान की चिंता की. इस समाज ने धर्म शिक्षा स्वास्थ्य शुद्ध पेयजल जैसे विभिन्न आयाम में दान किया. यह अनुकरणीय है.

Latest and Breaking News on NDTV

CM ने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता था ऐसा दान दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल ने किया है. 1728 एकड़ जमीन कृषि विश्वविद्यालय को दान अद्भुत है. अस्पताल का निर्माण आज भी लोगों को लाभ पहुंचा रहा है और एम्स की जमीन दाऊजी की दूर दृष्टि को साबित करती है. ऐसे दाऊजी को नमन है.

विधायक ने कही ये बात 

लोगों को संबोधित करते हुए रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कहा कि आज का कार्यक्रम एक समाज के दायरे में बंद कार्यक्रम नहीं है आज के कार्यक्रम में शहर को शिक्षा स्वास्थ्य संस्कृति धर्म शादी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने वाले व दान करने वालों का सम्मान किया जा रहा है. कहीं ना कहीं उसकी इस दान के पीछे दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल जी की प्रेरणा है और यह परंपरा लगातार आगे बढ़े ऐसा इस आयोजन का उद्देश्य है.  इस पूरे आयोजन में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा महापौर मीनल चौबे व नान  अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव भाजपा प्रवक्ता नालिनेश ठोकने भी  थे.

कार्यक्रम के आयोजक छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि दानशीलता दिवस का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी जो आभासी दुनिया में जी रही है उन्हें उनके पूर्वजों के योगदान से अवगत कराना है. पूर्वजों ने दान की जो परंपरा रखी थी वर्तमान पीढ़ी उसे बहुत आगे अच्छे से आगे बढ़ा रही है.

भविष्य की पीढ़ी भी उससे प्रेरणा ले इसलिए ऐसे आयोजन निरंतर किए जाएंगे. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि रायपुर अब महानगर हो गया है. महानगर के लोगों को यह पता लगे की रायपुर के निर्माण में अग्रवाल समाज, मराठी समाज, ब्राह्मण समाज, बंगाली समाज, सिंधी समाज, सिख समाज सब समाजों ने मिलकर बिना भेदभाव के योगदान दिया है. इसलिए यह आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें ... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली 

 छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज की तरफ से केंद्रीय अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जी से दानवीर दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल के नाम से राज्य अलंकरण प्रारंभ करने की मांग रखी है. नया रायपुर में किसी चौराहे या सड़क का नाम दाऊ कल्याण सिंह के नाम से रखने की मांग भी की गई है.

 छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पद पर  दाऊ अनुराग अग्रवाल, सचिव पद पर दाऊ  डॉ जेपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर  दाऊ अजय अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष पद पर दाऊ अजय दानी, उपाध्यक्ष पद पर दाऊ श्याम अग्रवाल, दाऊ गजेंद्र अग्रवाल, दाऊ डॉ राजेश अग्रवाल, सीता अग्रवाल, सह सचिव पद पर दाऊ यशवंत अग्रवाल, दाऊ संतोष अग्रवाल, दाऊ केशव मुरारी अग्रवाल,निहारिका अग्रवाल, महिला प्रतिनिधि के पद पर  विंध्य अग्रवाल और युवा प्रतिनिधि के तौर पर दाऊ आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के द्वारा महाराज अग्रसेन के नाम से शपथ ली.कार्यक्रम आभार प्रदर्शन केंद्रीय सचिव डॉक्टर दाऊ जेपी अग्रवाल ने किया. 

ये भी पढ़ें पूरे देश में नक्सली युद्धविराम को तैयार ! सेंट्रल कमेटी ने कहा- सरकारें ऑपरेशन रोकें तो हम शांतिवार्ता करेंगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close