छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षु IAS से उलझा पटवारी ! पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पटवारी को ट्रेनी आईएएस से उलझना भारी पड़ गया. शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटवारी किशोर दीवान.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में प्रशिक्षु IAS और पटवारी के बीच का विवाद गरमाया हुआ है. दंतेवाड़ा पुलिस ने आईएएस जयंत नाहटा ( IAS Jayant Nahta) से उलझने वाले पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला पटवारी के बार-बार ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है. इस मामले में पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने दंतेवाड़ा में पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की है. हालांकि कोर्ट में पेश करने के बाद जमानत पर रिहा भी हो गया है. लेकिन इस मामले ने चर्चा का बाजार काफी गर्म कर दिया है. 

ये है पूरा मामला

दरअसल पटवारी किशोर दीवान ने दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली में एक आवेदन देकर शिकायत की है कि 6 महीनें में उनका दूसरी बार ट्रांसफर किया गया है. इस बार उन्हें कटेकल्याण भेजा गया है. बार-बार ट्रांसफर कर रहे हैं इसलिए एसडीएम से निवेदन करने के लिए गए थे कि मेरे साथ गलत हो रहा है. इस बात पर अधिकारी भड़क गए और मुझे चेंबर से बाहर जाने को कहा. कुर्सी से उठकर कहा कि अगर बाहर नहीं गया तो मारूंगा. अपने सुरक्षाकर्मियों को चैंबर में बुलाकर मारपीट की गई. 

पटवारी के सभी आरोप गलत हैं. वे ट्रांसफर होने की बात को लेकर आए थे. न तो मैंने और न ही सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है. पटवारी ने जो भी आरोप लगाए हैं सभी गलत हैं.

जयंत नाहटा , प्रशिक्षु IAS और SDM दंतेवाड़ा

ये भी पढ़ें First Roti for Cow: रायपुर का अनोखा स्कूल, यहां स्टूडेंट टिफिन में लाते हैं गाय के लिए एक्स्ट्रा रोटी

आरोप लगा है 

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि SDM जयंत नाहटा की तरफ से पटवारी किशोर दीवान के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी. पटवारी पर एसडीएम ऑफिस में जाकर शासकीय काम में बाधा डालने, शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. धारा 221, 221-1, 296, 115 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. पटवारी की तरफ से भी शिकायती आवेदन मिला था. इसकी जांच कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP में मारपीट और चप्पलों की माला पहनाने के आरोप में सरपंच के खिलाफ FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

Topics mentioned in this article