Dantewada Science Centre: पीएम मोदी ने जिसके बारे में मन की बात में की चर्चा, क्यों खास है दंतेवाड़ा का साइंस सेंटर?

PM Modi Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर की भी बात की थी. उन्होंने इस पहल की सराहना की थी. आइए आपको बताते हैं कि ये सेंटर इतना खास क्यों है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dantewada Science Centre: पीएम मोदी ने जिस साइंस सेंटर के बारे में की बात उसको जान लीजिए

Chhattisgarh in Mann ki Baat: कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terror Attack) के बाद रविवार, 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत की जनता को मन की बात के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर (Dantewada Science Centre) की तारीफ की. कहा-पहले दंतेवाड़ा का नाम नक्सली घटनाओं के वजह से सामने आता था. लेकिन, अब वहां साइंस सेंटर खुल जाने से विकास हो रहा है. साइंस सेंटर बच्चों और परिजनों के लिए नई उम्मीद की किरण बन गया है. साइंस सेंटर में 3-डी और रोबोटिक्स के बारे में बच्चों को जानने मिल रहा है, जिससे इन विषयों में उनकी रूची बढ़ रही है.

दंतेवाड़ा साइंस सेंटर है बहुत खास

क्या है दंतेवाड़ा का साइंस सेंटर?

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला में स्थापित साइंस सेंटर एक महत्वपूर्ण पहल है. इसे स्कूल के बच्चों को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाया गया है. इस साइंस सेंटर का निर्माण जिला परिषद की मदद से जिला कलेक्टर के नेतृत्व में किया गया है, जिसका उद्देश्य शिक्षा को और भी आकर्षक और प्रयोगात्मक बनाना है. इसकी चर्चा अब पूरे भारत में हो रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Bhopal Love Jihad: 'मध्य प्रदेश की धरती पर जिहाद या लव जिहाद बर्दाश्त नहीं करेंगे', भोपाल कांड पर सीएम मोहन की पहली प्रतिक्रिया

Advertisement

साइंस सेंटर की खास बातें

इस साइंस सेंटर का उद्देश्य केवल विज्ञान की शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने, प्रयोगधर्मी बनाने और उनके अंदर नए आविष्कारों की संभावनाओं को जागृत करना है. केंद्र में रखे गए इंटरएक्टिव मॉडल, डिजिटल डिस्प्ले और प्रयोगशालाएं बच्चों को विज्ञान को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित न रखकर, उसे जीवंत रूप में समझने का अवसर प्रदान करते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Crime News: शादी के लिए गया था लड़की देखने, ठुकराए जाने पर लड़के ने नर्मदा में लगा दी छलांग...