विज्ञापन

Dog Show: शानदार करतब में IAS अफसर के डॉग 'बॉर्डर कॉली' ने मारी बाजी, पहली बार के आयोजन में 58 डॉग्स ने लिया था हिस्सा

Dog Show In Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पहली बार हुए डॉग शो में कई सारे डॉग्स ने करतब दिखाया. लोगों को ये शो काफी पसंद आया.  

Dog Show:  शानदार करतब में IAS अफसर के डॉग 'बॉर्डर कॉली' ने मारी बाजी, पहली बार के आयोजन में 58 डॉग्स ने लिया था हिस्सा

Dog Show In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पहली बार डॉग शो का आयोजन हुआ. इसमें 58 डॉग्स के बीच शानदार मुकाबला हुआ. 15 ब्रीड के डॉग्स के शानदार प्रदर्शन में आईएएस अफसर के डॉग 'बॉर्डर कॉली'बाजी मारते हुए पहला प्राइज हासिल कर लिया. 

इन्होंने किया था आयोजन

छ्त्तीसगढ़ डॉग लवर एसोसिएशन और दंतेवाड़ा वेटनरी डिपार्टमेंट ने साथ मिलकर पहली बार डॉग शो कार्यक्रम का आयोजन किया. जिला मुख्यालय के क्रिकेट मैदान में डॉग के मालिक अपने-अपने डॉग को लेकर यहां पहुंचे. इसमें 15 अलग-अलग ब्रीड के डॉग थे. इस शो में डॉ सुशोवन रॉय और डॉ हमेश रात्रे जज थे.

इस क्राइटेरिया पर मिला पुरस्कार

इन डॉग्स के बीच हुई प्रतियोगिता में कुछ क्राइटेरिया फिक्स था. जिसमें डॉग के रख-रखाव, वॉक-रनिंग, उसके बिहेवियर और ट्रेनिंग के बेस पर उन्हें जज किया गया. हर एक ब्रीड के बेस्ट 3 डॉग्स को फर्स्ट, सेकंड और थर्ड प्राइज दिया गया. बाकियों को मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया.

IAS ऑफिसर और दंतेवाड़ा जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा के डॉग 'बॉर्डर कॉली' को अपने ब्रीड में फर्स्ट प्राइज और मेडल मिला. इस मौके पर दंतेवाड़ा पशु चिकित्सा विभाग ने डॉग्स का निःशुल्क टीकाकरण किया और मालिकों को डॉग्स के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी.

इस ब्रीड के डॉग्स हुए थे शामिल 

इस डॉग शो में बॉर्डर कॉली, लैब्राडोर, गोल्डन रिट्रीवर, बेल्जियम शेफर्ड, जर्मन शेफर्ड, शिहतजू, रॉट विलर, शीबा इनु, बिगल, चाव-चाव जैसे कुल 15 नस्ल के डॉग्स शामिल हुए. इनमें ब्रिटिश नस्ल के बॉर्डर कॉली सबसे महंगा ब्रीड है. इंडिया में इसकी कीमत करीब 80 हजार से 1 लाख रुपए के बीच है. डॉग लवर एसोसिएशन के मुताबिक ये छ्त्तीसगढ़ में इकलौता ब्रीड है जो IAS जयंत नाहटा के पास है.

हर एक ब्रीड में फर्स्ट प्राइज 3 हजार रुपए, सेकंड प्राइज 2 हजार और थर्ड प्राइज 1 हजार रुपए था. जबकि इंट्री के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया गया था. 

डॉग लवर्स ने कही ये बात

डॉग शो को देखने के लिए कई लोग पहुंचे थे. दंतेवाड़ा में हुए इस आयोजन को लेकर डॉग लवर्स सतीश ने कहा कि अक्सर बड़े शहरों में डॉग शो होते थे. वहां अपने डॉग्स को लेजाना संभव नहीं होता है. पहली बार यह आयोजन दंतेवाड़ा में हुआ. ऐसे में इस आयोजन में शामिल हो पाए. समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. 

ये भी पढ़ें CBI Raid Updates: रायपुर में भूपेश बघेल के घर से लौटी CBI, भिलाई में टीम अभी भी मौजूद; छत्तीसगढ़ में 17 ठिकानों पर हुई थी रेड

होते रहेंगे आयोजन

आयोजन के संयोजक और वेटनरी सर्जन डॉक्टर रजत रत्नाके ने बताया कि इस डॉग शो का मुख्य उद्देश्य डॉग ऑनर को अपने पेट के प्रति प्रेम और स्नेह का आदान प्रदान करवाना है. डॉग शो में लाए गए डॉग्स की नस्ल को देखकर उनके ऑनर्स को उसके बारे में ठीक तरह से जानकारी दी जाती है. उनके रख-रखाव और वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी जाती है. समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहेंगे. डॉक्टर रजत ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजह होते रहेंगे. 

ये भी पढ़ें दोनों सरकारों के करीबी रहे हैं IPS अभिषेक पल्लव, भूपेश ने भी खूब घेरा था, अब आए CBI के लपेटे में  

ये भी पढ़ें दहशत में नक्सलवाद...नक्सली लीडर का कमांडर को पत्र, लिखा- कोई भी ठिकाना हमारे लिए नहीं है सेफ 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close