BJP Ziladhyaksh Santosh Gupta Ne di Dhamki: छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बड़ी खबर है.यहां एक बार फिर से पत्रकार को धमकी मिली है. ये धमकी किसी और ने नहीं बल्कि दंतेवाड़ा भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने दी है.इसके बाद जिले में बवाल मच गया है. दरअसल संतोष गीदम के रहने वाले हैं और शहर में अवैध कब्जा और वहां कंस्ट्रक्शन का काम जोरों पर है. इसमें इनके करीबियों के संलिप्तता का आरोप कांग्रेस ने लगाया है.
अतिक्रमण का है आरोप
दरअसल जिले की व्यावसायिक नगरी गीदम में अवैध तरीके से जोरों पर अतिक्रमण का काम चल रहा है. इस मामले में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कर्मा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता के करीबी जोरों पर अतिक्रमण कर रहे हैं. आरोप ये भी है कि संतोष के करीबी होने के कारण प्रशासन भी कार्रवाई करने से बच रहा है. कांग्रेस के इन आरोपों के बाद जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता का पक्ष लेकर भी खबर का प्रकाशन किया गया था. बीजेपी के जिलाध्यक्ष इस बात से बौखला गए कि मेरा बयान क्यों लिखा गया? इसके बाद उन्होंने पत्रकार को धमकी दी कि वे उन्हें बदनाम करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे. सत्ताधारी इस नेता की धमकी के बाद जिले में बवाल मच गया है.
ये भी पढ़ें
संतोष ने किया इनकार
हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को संतोष ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अवैध कामों का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने 2018 से 2025 तक हुए अवैध अतिक्रमण के जांच की मांग की. पत्रकार पर धमकी देने के आरोपों के बारे में संतोष ने सोशल मीडिया पर लिखकर कहा कि मेरे नाम का जो भी व्यक्ति गलत बात फैलाएगा या कार्य करेगा उसके खिलाफ मैं FIR करवाउंगा.
इधर गीदम के SDM मनीष बघेल ने बयान में कहा है कि पटवारी से कहकर इस अतिक्रमण की रिपोर्ट मंगवाउंगा, इसके बाद जो भी होगा कार्रवाई करेंगे.
पत्रकार संघों ने की निंदा
इस पूरे मामले के बाद दंतेवाड़ा और बस्तर के पत्रकारों ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के इस धमकी की निंदा की है. पत्रकारों का कहना है कि पूरे आरोपों और पक्ष का प्रकाशन करना गलत नहीं है. इसके बाद भी सत्ता का धौंस दिखाकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष इस तरह की धमकी दे रहे हैं तो ये निंदनीय है. पत्रकारों ने मांग की है कि बीजेपी के संगठन स्तर के नेता इस पूरे मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में भयानक रेल हादसा कैसे हुआ? होगी उच्चस्तरीय जांच