Dantewada: मोतियाबिंद ऑपरेशन में गड़बड़ी के बाद सरकार सख्त, बीहड़ों में उतारी गई निगरानी टीम

Dantewada motiyabind operation: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में हुई लापरवाही के बाद अब सरकार सतर्क हो गई है. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बना दी गई है जो गांव-गांव घूमकर मोतियाबिंद मरीजों से मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dantewada motiyabind operation: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में हुई लापरवाही के बाद अब सरकार सतर्क हो गई है. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बना दी गई है जो गांव-गांव घूमकर मोतियाबिंद मरीजों से मिल रही है. बता दें कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद कई मरीजों की आंखों में संक्रमण फैल गया. वहीं कई लोगों को दिखना तक बंद हो गया.

अब किसी भी मरीज पर हल्के से संक्रमण के लक्षण दिखते ही स्वास्थ्य अमला मरीजों को सीधे रायपुर रेफर कर रहे हैं. पहले 10 मरीज रायपुर मेकाहारा पहुंचे थे. वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 17 पहुंच गई है. मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी अजय रामटेके ने बताया कि उदेला ग्राम की एक महिला पोदीये को मेकाहारा भेजा गया.  उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद पोदीये की आंख से आँसू बह रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि कुल 39 मरीजो की आंखों में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था जिनमे से 17 को मरीजों को रायपुर भेजा गया. शेष 22 मरीजों की देखरेख के लिये स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक स्तर पर टीमें बना दी गई है. 

गांव-गांव घूम रही टीम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजय रामटेके ने ब्लॉक स्तर पर टीमें गठित कर दी है. ये टीम उदेला, पालनार, मोलसनार, मसेनार, बींजाम, छिंदनार, डेंगलरास गांवों में मोतियाबिंद के मरीजो से मिल रही है. साथ ही ये टीम जिनके ऑपरेशन हुए हैं उनकी जांच के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दे रहे हैं.

Advertisement

ओडिशा तक पहुंच रही टीम

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये बस्तर से सटे ओडिशा राज्य के मलकानगिरी जिले के पोडिया के 69 एमपीवी से एक मरीज सरिता हलधर दंतेवाड़ा पहुंची थी. ऑपरेशन के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन इस घटना के बाद मरीज तक पहुंचने के लिए स्वास्थ्य अमला कोंटा के रास्ते से शबरी नदी को पार कर 40 किलोमीटर दूर सरिता हलधर के घर तक रिपोर्ट लेने पहुंचा. हालांकि उसकी आंखों में कोई दिक्कत नहीं मिली.

Advertisement

लापरवाही पर सरकार सख्त 

इस मामले में अब तक नेत्र सर्जन सहित तीन कर्मचारी सस्पेंड और दो कर्मचारियों की सेवा समाप्ति कर दी गयी है. सरकार ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नही जाएगा. यह मानवीय त्रुटि नही क्राइम है. 

Advertisement

जांच टीम ने सैंपल भेजे

आखिर वायरस कहां से ओटी में पनपा इसकी जांच हो रही है. इसके अलावा ओटी रूम की एसी, टेबल, मेडिकल ट्रॉली और उपकरण की कल्चर रिपोर्ट और छत के सैम्पल भी भेजे गए हैं. इसकी रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि आखिर बैक्टीरिया कहां से फैला. 
ये भी पढ़े: दिवाली पर 81 लाख किसानों को मोहन सरकार का तोहफा, खाते में 1624 करोड़ ट्रांसफर

Topics mentioned in this article