CG News: दुर्ग जिले की गौशाला में सात मवेशियों की मौत से हड़कंप, 'भूख, प्यास की वजह से बेजुबानों ने तोड़ा दम'

Cows Die in Gaushala: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में स्थित गोढ़ी गांव की गौशाला में सात मवेशियों की मौत से हड़कंप मच गया है. आरोप है कि इन गोवंशों की मौत भूख और प्यास से हुई है. शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में स्थित गोढ़ी गांव की गौशाला में सात मवेशियों की मौत ने स्थानीय प्रशासन और समाज में हलचल मचा दी है. इस घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

गौ सेवा में कार्यरत माधव सेना ने इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. माधव सेना के पदाधिकारियों के अनुसार, मवेशियों की मौत भूख, प्यास और उचित देखभाल के अभाव में हुई है.

माधव सेना को ऐसे मिली जानकारी

3 दिसंबर को गांववालों ने माधव सेना को सूचना दी कि गौशाला में कुछ मवेशियों की मौत हो गई है. जब माधव सेना का दल मौके पर पहुंचा, तो गौशाला में कई मवेशियों के शव पड़े हुए थे. संगठन ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पुलिस ने शुरू की जांच, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए

नंदिनी थाना के प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि ग्रामीणों ने मवेशियों को अपनी फसल बचाने के उद्देश्य से गौशाला में बंद कर दिया था. पुलिस ने सभी मृत मवेशियों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Advertisement

और मवेशियों की मौत छुपाने का संदेह

माधव सेना के पदाधिकारी नरेश चंद्रवंशी ने दावा किया कि मरने वाले मवेशियों की संख्या 15 तक हो सकती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ मवेशियों के शव गौशाला के बाहर फेंके गए हैं, ताकि मामले को दबाया जा सके.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ कृषि पशु संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Inodre Police ने गिरफ्तार किया 50 पैसे का इनामी बदमाश, अब 4 पुलिस वालों में बटेंगी ये राशि!

यह घटना न केवल प्रशासन, बल्कि समाज के लिए भी चिंता का विषय है. मवेशियों की उचित देखभाल सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. भूख और प्यास से मवेशियों की मौत होना मानवीय संवेदनाओं पर सवाल खड़े करता है. सरकार के साथ ही सामाजिक संगठनों को भी मिलकर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि भविष्य में किसी बेजुबान की इस तरह से मौत न हो. 

यह भी पढ़ें- हड़मा समेत 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बार-बार के एनकाउंटर से बढ़ा है खौफ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)