Corruption in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों की निर्माण और मरम्मत का काम किया जा रहा है. सड़कों का निर्माण तो तेजी से चल रहा है, लेकिन दो महीने बीतने के बाद ही सड़क उखड़ने लगी हैं. सड़कों का काम कर रहे ठेकेदारों की मनमानी इतनी है कि गुणवत्ता पर ध्यान तक नहीं दिया जा रहा है.
दरअसल, राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के 51 वार्ड में सड़कों की मरम्मत और निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन, काम अभी पूरा भी नहीं हुआ कि शहर की सड़कों की परतें उखड़ने लगी हैं.
निर्माण से पहले ही खराब हुई सड़क
राजनांदगांव में शहर के विभिन्न वार्डों में काम किया जा रहा है, लेकिन गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कई जगह सड़के उखाड़ने लगी है. अभी से गाड़ियां हिचकोले खा रही है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो पहले ही बारिश में यह सड़क खराब हो जाएगी.
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने दी ये सफाई
वहीं, इस संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि अभी हमने शहर में बीटी का काम कराया था. अभी काम चल ही रहा था कि शहर के बीच से भारी गाड़ियों का आवागमन होने से कहीं-कहीं पर सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है. इसके रिपेयर का काम भी किया जा रहा है. वहीं, जहां आवश्यक है, वहां पर हाइट कटर भी लगा रहे हैं, ताकि बड़ी गाड़ियों का प्रवेश इस क्षेत्र में निषेध कर सकें.
यह भी पढ़ें- Naxal Encounter: डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली बसवराज की मौत पर नक्सलियों ने बताई थी ये कहानी, पुलिस ने बताया भ्रामक