Corruption: 10 करोड़ रुपये की सड़क बनने से पहले उखड़ने लगी, राजनांदगांव में खुली भ्रष्टाचार की पोल

Corruption in Chhattisgarh Latest Update: राजनांदगांव में शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है, लेकिन गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कई जगह सड़के उखाड़ने लगी है. अभी से गाड़ियां हिचकोले खा रही है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो पहले ही बारिश में यह सड़क खराब हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Corruption in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों की  निर्माण और मरम्मत का काम किया जा रहा है. सड़कों का निर्माण तो तेजी से चल रहा है, लेकिन दो महीने बीतने के बाद ही सड़क उखड़ने लगी हैं. सड़कों का काम कर रहे ठेकेदारों की मनमानी इतनी है कि गुणवत्ता पर ध्यान तक नहीं दिया जा रहा है.

दरअसल, राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के 51 वार्ड में सड़कों की मरम्मत और निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन, काम अभी पूरा भी नहीं हुआ कि शहर की सड़कों की परतें उखड़ने लगी हैं.

निर्माण से पहले ही खराब हुई सड़क

राजनांदगांव में शहर के विभिन्न वार्डों में काम किया जा रहा है, लेकिन गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कई जगह सड़के उखाड़ने लगी है. अभी से गाड़ियां हिचकोले खा रही है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो पहले ही बारिश में यह सड़क खराब हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- Rationalization in School: सरकार ने 10 हजार 463 स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश किया जारी, शिक्षक संघ ने 45 हजार पद खत्म करने का लगाया आरोप

Advertisement

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने दी ये सफाई

वहीं, इस संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि अभी हमने शहर में बीटी का काम कराया था. अभी काम चल ही रहा था कि शहर के बीच से भारी गाड़ियों का आवागमन होने से कहीं-कहीं पर सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है. इसके रिपेयर का काम भी किया जा रहा है.  वहीं, जहां आवश्यक है, वहां पर हाइट कटर भी लगा रहे हैं, ताकि बड़ी गाड़ियों का प्रवेश इस क्षेत्र में निषेध कर सकें.

यह भी पढ़ें- Naxal Encounter: डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली बसवराज की मौत पर नक्सलियों ने बताई थी ये कहानी, पुलिस ने बताया भ्रामक

Advertisement

Topics mentioned in this article