विधायक निवास के पास अधूरी करोड़ों की सड़क, घटिया निर्माण पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Chhattisgarh News: कोरिया जिले के ग्राम पंचायत खरवत में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत बनाई जा रही सीसी सड़क में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा था, जिसके बाद ठेकेदार फरार हो गया और काम अधूरा छोड़ दिया. इससे गांव की स्थिति खराब हो गई है और लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों और सरपंच ने विभागीय अधिकारियों से जांच और कार्रवाई की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG NEWS: कोरिया जिले के ग्राम पंचायत खरवत में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत करोड़ों की लागत से बनाई जा रही सीसी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. सबसे हैरानी की बात यह है कि यह अधूरी सड़क स्थानीय विधायक निवास से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद न तो निगरानी हो रही है और न ही गुणवत्ता पर कोई ध्यान दिया जा रहा.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही थी. जब लोगों ने घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग होते देखा और काम की खराब गुणवत्ता पर सवाल उठाए, तो ठेकेदार मौके से फरार हो गया। काम अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे अब पूरा इलाका कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो चुका है. बरसात के मौसम में लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। ग्राम पंचायत खरवत के सरपंच रामाशंकर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायतें पूरी तरह सही हैं.

Advertisement

उन्होंने खुद निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और पाया कि मानक प्रक्रिया का पालन नहीं हो रहा था. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सूचित कर जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

पंच शिवकुमारी राजवाड़े ने कहा कि घटिया सामग्री का उपयोग देख ग्रामीणों ने विरोध किया था, लेकिन अब ठेकेदार भाग गया और गांव की हालत बद से बदतर हो गई है. स्थानीय महिला करिश्मा राजवाड़े ने बताया कि सड़क बनने से राहत की उम्मीद थी, लेकिन अधूरी और खराब सड़क ने महिलाओं और बच्चों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं युवा सुशील राजवाड़े ने कहा कि अब गांव के युवा इस लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाएंगे और जब तक काम गुणवत्तापूर्ण नहीं होगा तब तक आंदोलन भी करेंगे.

Advertisement