Corruption: सड़क निर्माण में लापरवाही को लेकर वार्डवासी करने वाले थे चक्का जाम, कलेक्टर ने खुद खुदाई कर किया निरक्षण

Negligence in Road Construction: कवर्धा जिले में सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर वार्डोवासियों ने चक्कजाम करने के अल्टीमेटम दिए थे. इससे पहले ही जिला कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का खुद ही निरिक्षण किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कवर्धा में सड़क निर्माण कार्य पर उठे कई सवाल

Kabirdham Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा जिले में ठाकुर देव चौक से नया बस स्टैंड तक 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सड़क और नाली निर्माण में अनियमितता व लेटलतिफी (Road Construction Negligence) की शिकायत को कलेक्टर ने त्वरित संज्ञान में लिया. कार्य की गुणवत्ता को जांचने के लिए वे खुद ही पहुंच गए. इतना ही नहीं, कलेक्टर गोपाल वर्मा ने स्वयं सब्बल से नाली के बेस को खोदकर गुणवत्ता की जांच की. बता दें कि वार्डवासियों ने इस मामले को लेकर चक्काजाम करने की बात कही थी.

कवर्धा जिला कलेक्टर ने खुद किया सड़क निर्माण का जांच

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, वार्डोवासियों ने कलेक्टर से शिकायत किया कि ठेकदार ने सड़क व नाली निर्माण कार्य में घोर लापरवाही की है, जिससे वार्डवासियों को परेशानी हो रही हैं. इस मामले में अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो चक्कजाम किया जाएगा. इसके बाद कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंच PWD के अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए.

Advertisement

वार्डवासियों ने की कलेक्टर से सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत

ये भी पढ़ें :- चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, मऊगंज सरपंच और उनके परिवार पर आधी रात जानलेवा हमला, छह गंभीर रूप से घायल

Advertisement

वार्डवासियों की कलेक्टर से मांग

वार्डोवासियों ने कलेक्टर से यह भी मांग किया है कि उनके निजी भूमि में बने घर को सड़क बनाने के नाम पर तोड़ा गया है. लेकिन, इसका कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी हो रही है. अब उनके सामने रहने, खाने की समस्या खड़ी है. उन्होंने मुआवाजा की मांग की है. इधर, PWD के अधिकारी यह कह रहे है कि जहां सड़क बन रही है, उस पर किसी प्रकार से भूमि अधिग्रहण नहीं किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Balrampur में मौसम ने अचानक लिया यू-टर्न, तेज आंधी-तूफान में उड़ा सुशासन तिहार का पंडाल