कांग्रेस नहीं लड़ेगी अगला चुनाव? दिग्गज नेता के बयान से हड़कंप, बताई वजह

CG News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक बैलेट पेपर की व्यवस्था फिर से शुरू नहीं हो जाती, तब तक वह आगामी चुनाव नहीं लड़ेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने बुधवार को कहा कि जब तक बैलेट पेपर की व्यवस्था फिर से शुरू नहीं हो जाती, तब तक वह आगामी चुनाव नहीं लड़ेगी. 

लखमा ने कहा कि एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बैलेट पेपर व्यवस्था लाने की मांग पर इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों के साथ बैठक की जाएगी. कांग्रेस पार्टी तब तक आगामी चुनाव नहीं लड़ेगी जब तक बैलेट पेपर की व्यवस्था फिर से शुरू नहीं हो जाती। कांग्रेस सभी गठबंधन सहयोगियों (इंडिया ब्लॉक के) से बात करेगी और विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी. 

‘आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी'

उन्होंने कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कल एक बयान दिया था। अब (गठबंधन सहयोगियों के साथ) बैठकें होंगी. वर्तमान में, लोकसभा सत्र चल रहा है. इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों के साथ बैठक के बाद आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी." एक दिन पहले, खड़गे ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम की आलोचना की थी और चुनावों के लिए पहले इस्तेमाल किए जाने वाले बैलेट पेपर सिस्टम को वापस लाने की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को देश में चुनावों में बैलेट पेपर से मतदान की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ के आरोप तभी उठते हैं जब लोग चुनाव हार जाते हैं. कांग्रेस की बैलेट पेपर की मांग महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में विपक्षी एमवीए की करारी हार की पृष्ठभूमि में आई है, जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने 288 में से 230 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का नटवरलाल: 23 साल की उम्र में 200 करोड़ का लगाया चूना, बड़े-बड़े लोगों को ऐसे बनाया शिकार

Topics mentioned in this article