बीजापुर : "सड़क" के सवाल पर कांग्रेस नेता ने युवक को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल

इस वीडियो के सामने आने से बीजापुर की राजनीति गरमा गई है. जहां एक ओर बीजेपी इसे मुद्दा बना रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बचाव करती नजर आ रही है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर ने मीडिया से कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कांग्रेस के भोपालपट्टनम ब्लॉक अध्यक्ष और गांव के सरपंच रमेश पांभोई ने युवक के साथ गाली गलौच और मारपीट की.
बीजापुर:

बीजापुर में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें गांव की सड़क नहीं बनने के सवाल पर भोपालपट्टनम ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष और गांव के सरपंच रमेश पांभोई ने युवक को एक नहीं बल्कि तीन चार थप्पड़ जड़ दिए. इसके साथ ही युवक के साथ गाली गलौच भी की. यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने से बीजापुर की राजनीति गरमा गई है. जहां एक ओर बीजेपी इसे मुद्दा बना रही है. बीजेपी के स्थानीय आईटी सेल पदाधिकारियों ने वायरल वीडियो को फेसबुक अकाउंट पर साझा करते कांग्रेस की गुंडागर्दी करार दिया है. 

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बचाव करती नजर आ रही है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर ने मीडिया से कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है. जिसकी रिपोर्ट आगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी. प्रदेश संगठन से जो निर्देश मिलेंगे, उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी. करीब दो माह पहले भी इस तरह एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कांग्रेस के एक नेता मुफ्त में खाद ना मिलने पर लेम्प्स प्रबंधक को खुलेआम गाली-गलौच और धमकी देते नजर आए थे.

Advertisement

ग्रामीणों के आरोप पर कांग्रेस नेता ने दी सफाई

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और गांव के सरपंच रमेश पांभोई, नागेश लम्बाड़ी नाम के युवक से पहले बहस करते हैं. फिर थोड़ी देर बाद वे हाथापाई पर उतर आते हैं. पीड़ित पक्ष का कहना है कि 15 साल से सरपंच रमेश पांभोई द्वारा गांव की सड़क नहीं बनवाने के कारण ग्रामीण गुस्साए हुए हैं. इसी मसले को लेकर जब सवाल किया गया तो रमेश आपा खो बैठे और तैश में आकर गाली गलौच और हाथापाई पर उतर आए. वहीं हाथापाई को स्वीकार करते हुए रमेश पांभोई का कहना है कि युवक ने उसे ऐसा करने के लिए उकसाया था. पहले उसने गाली गलौच की शुरुआत की, जिसके कारण उन्हें गुस्सा आया और वे खुद को रोक नहीं पाए.

Advertisement

पीड़ित के पक्ष में मरार समाज ने किया जुबानी हमला

दो दिन बीतने के बाद भी घटना की शिकायत थाने तक भले न पहुंची हो लेकिन वायरल वीडियो से मरार समाज में रोष है. आपको बता दें कि पीड़ित व्यक्ति भी मरार समाज से है. मरार समाज के अध्यक्ष अप्पाराव लम्बाड़ी ने घटना को गम्भीर बताते हुए समाज की तरफ से ठोस कदम उठाए जाने की बात कही है. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो सरपंच की कारस्तानी से गांव के लोग त्रस्त हैं. सत्ता दल से ताल्लुक होने के चलते रमेश पांभोई किसी की एक नहीं सुनते, बल्कि पद और रसूख का धौंस दिखाते हैं. नतीजतन गांव की मूलभूत जरूरतें जस की तस बनी हुई हैं.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)