Balod News: राहुल गांधी को धमकी देने के मामले में थाने पहुंची कांग्रेस, पिंटू महादेवन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Balod Congress Leader Chandresh Hirwani: कांग्रेस पार्टी ने पिंटू महादेव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान राहुल गांधी को धमकी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Balod Hindi News: कांग्रेस ने एबीवीपी के पूर्व नेता पिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को मौत की धमकी दिए जाने को लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला बताया है. इस मामले को लेकर बालोद जिला कांग्रेस कमेटी ने सख्त रुख अपनाया है. जिलाध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कांग्रेस नेताओं और जिला पदाधिकारियों के साथ सोमवार को सिटी कोतवाली थाना बालोद में पहुंचकर पिंटू महादेव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. कांग्रेस ने मांग की है कि पिंटू महादेव के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एबीवीपी के पूर्व प्रवक्ता ने एक टीवी डिबेट के दौरान सार्वजनिक मंच से राहुल गांधी को खुलेआम गोली मारने की धमकी दी थी. कांग्रेस ने इसे भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत जघन्य आपराधिक कृत्य बताया है. साथ ही आरोप लगाया कि यह बयान देश में हिंसा, अराजकता और शांति भंग करने वाला है.

जिला कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी प्रवक्ता पर सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी.

क्या था मामला

एबीवीपी के पूर्व नेता पिंटू महादेवन ने 26 सितंबर को एक मलयालम समाचार चैनल पर एक बहस के दौरान बांग्लादेश और नेपाल में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर चर्चा करते हुए यह टिप्पणी की थी. उन्होंने कथित तौर पर कहा कि भारत में इस तरह के विरोध प्रदर्शन संभव नहीं हैं, क्योंकि यहां के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर राहुल गांधी की ऐसी कोई इच्छा है तो ‘‘गोली उनके सीने में दाग दी जाएगी.''

Advertisement

इसके बाद केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के सचिव श्रीकुमार सी.सी. ने केरल के पेरामंगलम थाने में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें- अष्टमी पर मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्लुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, बुजुर्ग की मौत; 29 घायल

Advertisement