Suspicious Death : होटल के स्विमिंग पूल में हैदराबाद के मैनेजर की संदिग्ध मौत, सुरक्षा को लेकर उठे ये सवाल

Body Of Manager Found In Swimming Pool : निजी होटल के स्विमिंग पूल में एक कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध मौत के बाद सनसनी फैल गई. इस घटना के बाद कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक फोटो.

Suspicious Death : छत्तीसगढ़, बिलासपुर के रेड डायमन होटल में स्विमिंग पूल में हैदराबाद निवासी एक कंपनी मैनेजर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 54 वर्षीय मोहम्मद फारूख के रूप में हुई है, जो एग्रो कंपनी के मार्केटिंग विभाग में कार्यरत थे. वे कंपनी के कार्य से 24 अप्रैल को बिलासपुर आए थे और तोरवा थाना क्षेत्र के होटल रेड डायमंड में ठहरे हुए थे. जानकारी के मुताबिक, दिनभर के काम के बाद मोहम्मद फारूख होटल लौटे और अपने कमरे में सामान रखने के बाद स्विमिंग पूल में नहाने चले गए.

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू

काफी समय तक जब वे पूल से बाहर नहीं आए, तो होटल स्टाफ ने जाकर देखा, जहां उनका शव पानी में तैरता मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. उनके मोबाइल और दस्तावेजों की पड़ताल के बाद परिजनों को सूचना दी गई. परिजन बिलासपुर पहुंचे और उनकी उपस्थिति में शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव हैदराबाद भेजा गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'माननीयों को बिना सैल्यूट किए काम नहीं चलेगा!' डीजीपी मकवाना ने एमपी पुलिस के लिए जारी किए खास आदेश

Advertisement

रात करीब 8 बजे स्विमिंग पूल में गए थे

पुलिस जांच के दौरान जब मोबाइल की जांच हो रही थी, उसी समय परिजनों का कॉल आया. पुलिस ने फोन उठाकर उन्हें हादसे की जानकारी दी. इस घटना ने होटल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि फारूख रात करीब 8 बजे स्विमिंग पूल में गए थे, और काफी देर तक पानी में डूबे रहे, लेकिन किसी ने समय पर ध्यान नहीं दिया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि स्विमिंग पूल अधिक गहरा नहीं है और वहां ट्रेनर भी मौजूद था. फिर भी निगरानी में चूक कैसे हुई, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM Modi Rozgar Mela: 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी, भोपाल में शिवराज सिंह ने सौंपे इतने नियुक्ति पत्र

Topics mentioned in this article