Kawardha News: कवर्धा जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत 16 फरवरी को मतदान सामाग्री वितरण में अनुपस्थित रहने वाले 17 अधिकारी-कर्मचारियों को रिटर्निंग अफसर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 24 एवं 25 का उल्लंघन माना गया है.
जारी आदेश में बताया गया है कि अधिकारी और कर्मियों को बिलासपुर रोड स्थित आदर्श कृषि उपज मंडी समिति में मौजूद रहना था, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके. इनमें से 17 कर्मी निर्धारित तारीख पर मौके पर नहीं पहुंचे. इनकी अनुपस्थिति के कारण निर्वाचन कार्य में अवरोध उत्पन्न हुआ, जो छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 24 एवं 25 का उल्लंघन माना गया है.
इन्हें भेजा कारण बताओ नोटिस
इसके तहत शिक्षक गोपीचंद वर्मा, भूधर चंद्रवंशी, राजकुमार साहू, बंशीलाल बैगा, भगतराम धुर्वे, बीरशंकर सिंह, निर्मल कुमार धु्रव, सगनुराम धुर्वे, अमरलाल धुर्वे, प्रेमलता बिसेन, सुमेरी सिंह तिलगाम, धनुकलाल वर्मा, रघुनाथ चंद्रवंशी, राजु कुमार पाटिल, आजुराम बैगा, गेंदलाल बघेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी धर्मराज चंद्रवंशी को को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस प्राप्ति के तुरंत बाद स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सहकारी शक्कर कारखानों से उठ रहा किसानों को भरोसा! यहां बेचना पड़ रहा है गन्ना, क्या है वजह?