Cold wave alert in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों से प्रदेश के कई जिलों में सर्द हवाएं चल रही है. साथ ही सुबह-सुबह से कोहरा भी छाया रहा. अगले 2 दिनों के लिए प्रदेश में शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है. इसका असर उत्तरी छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा. वहीं आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर से छत्तीसगढ़ में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. साथ ही प्रदेश के कई जिलों जैसे- कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, खैरगढ़-छुईखिंदी-गंडई और जगदलपुर में शीतलहर चलने की संभावना है.
बीते 24 घंटे के दौरान कैसा रहा छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल
बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.