सीएम साय की विदेश दौरे पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने बताया राजनीतिक पर्यटन

CM Vishnudev sai Foreign Visit: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश दौरे पर राज्य में राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस इस दौरे को राजनीतिक पर्यटन बता रही है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि अपनी सरकार की नाकामियों से जनता का ध्यान भटकने के लिए राजनीतिक पर्यटन पर मुख्यमंत्री विदेश जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Vishnudev sai Japan Visit: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev sai) अपने पहले विदेशी दौरे के तहत 21 तारीख से 10 दिनों के लिए जापान और साउथ कोरिया की यात्रा पर जाएंगे. बताया जा रहा है कि उनके इस इस यात्रा का मकसद छत्तीसगढ़ में निवेश बढ़ाना है. हालांकि, सीएम साय के विदेश दौरे को लेकर राज्य में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस इस दौरे को राजनीतिक पर्यटन बता रही है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 अगस्त को पहले विदेश दौरे के लिए रवाना होने वाले हैं. उनके साथ सीएमओ के अधिकारी भी दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री 10 दिनों तक जापान और दक्षिण कोरिया सरकार के प्रतिनिधिमंडल के अलावा बिज़नेस कम्युनिटी के प्रमुखों से मिलकर छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रण देंगे.

निवेश को बढ़ावा देना है मकसद

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति के तहत निवेश को बढ़ावा देना है. इस दौरान, न्यू स्टार्ट अप, स्मार्ट सिटी, ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश की संभावना तलाशना है. आपको बता दें कि फिलहाल, प्रदेश में अंतर्देशीय सवा छह लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है.

कांग्रेस ने बताया राजनीतिक पर्यटन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश दौरे पर राज्य में राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस इस दौरे को राजनीतिक पर्यटन बता रही है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि अपनी सरकार की नाकामियों से जनता का ध्यान भटकने के लिए राजनीतिक पर्यटन पर मुख्यमंत्री विदेश जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि नया निवेश तो दूर पहले से संचालित कारखानों का संचालन तक नहीं हो पा रहा है. यहां उद्योग मुश्किल में हैं और बंद हो रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- दुष्कर्म की शिकार 15 साल की बच्ची ने नवजात को दिया जन्म, 61 वर्षीय 'बलात्कारी' गिरफ्तार

भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार

मुख्यमंत्री के विदेश यात्रा को कांग्रेस की ओर से पर्यटन बताए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल करते हुए पूछा है कि क्या राहुल गांधी कभी विदेश नहीं जाते? भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि क्या कांग्रेस शासनकाल में मंत्री विदेश नहीं गए? राहुल गांधी और सोनिया गांधी विदेश नहीं जाते क्या? नेता प्रतिपक्ष विदेश नहीं गए थे क्या? इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की मानसिकता गुलामों की तरह है. गुलामी से उभर जाओ कांग्रेस, देश 15 अगस्त को आजाद हो चुका है.

यह भी पढ़ें- सीएम साय ने नन्हें बाल गोपालों के संग मनाई जन्माष्टमी, अटखेलियों से गुलजार हुआ मुख्यमंत्री का निवास

Advertisement