Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में यहां सरकारी पोस्टर से गायब हुए सीएम साय, गरमाई सियासत

Pandariya Nagarpalika: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के नगरपालिका पंडरिया प्रशासन की ओर से सरकारी आयोजन के लिए छपवाए गए फ्लैक्स पोस्टर से सूबे के मुखिया यानी मुख्यमंत्री का ही फोटो गायब कर दिया गया, जबकि पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से लेकर सभी बड़े नेताओं के फोटो छपवाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Vishnudev sai: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कबीरधाम (Kabirdham) जिले के नगरपालिका पंडरिया प्रशासन की ओर से लगाए गए एक पोस्टर से सीएम साय की फोटो गायब होने पर राजनीति गरमा गई है. दरअसल,  यहां सरकारी आयोजन के लिए छपवाए गए फ्लैक्स पोस्टर से सूबे के मुखिया यानी मुख्यमंत्री का ही फोटो गायब कर दिया गया, जबकि पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से लेकर सभी बड़े नेताओं के फोटो छपवाए गए हैं. लेकिन, यह सिर्फ एक पोस्टर में ही नहीं, बल्कि मंच से लेकर कार्यक्रम स्थल के बाहर लगे पोस्टरों में भी मुख्यमंत्री की फोटो गायब हैं. इसे कांग्रेस पार्टी ने मुद्दा बनाते हुए भाजपा पर निशाना साधा है.

विरोध के बाद बदले पोस्टर

पालिका की ओर से आयोजित इस सरकारी कार्यक्रम में लोकार्पण की सभी तैयारी पुरी कर ली गई थी. इसी दौरान जब कुछ लोगों की नजर पोस्टर पर पड़ी तो इसका विरोध शुरू हो गया. इसके बाद मुख्य अतिथि के पहुंचने से ठीक पहले मंच के पोस्टर बदले गए, लेकिन इसकी खबर विपक्षी तक पहुंच चुकी थी, जिन्होंने अब सोशल मीडिया में पालिका प्रशासन और भाजपा के स्थानीय नेताओं को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पार्टी नेताओं की बयानबाजी जो भी हो, लेकिन पालिका प्रशासन की यह बड़ी लापरवाही मानी जा रही है.

Advertisement

कार्यक्रम में विधायक रही उपस्थित

गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद पंडरिया की ओर से बुधवार को दोपहर 2:30 बजे नगर के सामुदायिक भवन में नगर पालिका पंडरिया में वाहनों और विभिन्न उपकरणों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें स्थानीय विधायक भावना बोहरा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर यहां उपस्थित नगरवासियों को शासन की ओर से चलाए जा रहे कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.

Advertisement

इन वाहनों व उपकरणों का किया गया लोकार्पण

नगरपालिका परिषद् की ओर से बुधवार को लगभग एक करोड़ रुपये के जिन वाहनों और उपकरणों का लोकार्पण किया, उनमें ट्रेक्टर, JCB पोकलेन, कचरा ऑटो रिक्सा सहित 9 प्रकार के उपकरण शामिल थे, जिसे पालिका ने नगर के लिए खरीदी है. इस मौके पर इन सभी उपकरणों को नगर वासियों के लिए समर्पित किया गया.

Advertisement
Topics mentioned in this article