'शबरी के बेर' लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए CM विष्णुदेव साय, पूरा मंत्रिमंडल भी करेगा 'भांचा राम' के दर्शन

Chhattisgarh Cabinet Ram Mandir Visit: 'शबरी के बेर' लेकर CM विष्णु देव साय अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम साय के साथ पूरा मंत्रिमंडल भी 'भांचा राम' के दर्शन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Vishnu Deo Sai Ram Mandir Visit: छत्तीसगढ़ का पूरा मंत्रिमंडल शनिवार, 13 जुलाई अयोध्या के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूरे मंत्रिमंडल के साथ भांचा राम के दर्शन लिए अयोध्या रवाना हुए है. सीएम साय माता शबरी की धरती से बेर फल लेकर रवाना हुए हैं, जो रामलला को उपहार स्वरूप भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी है.

सीएम साय रामलला को बेर फल की टोकरी, विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, करी लड्डू, सीताफल और अनरसा उपहार स्वरूप भेंट करेंगे.

अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल

विष्णु देव साय ने लिखा- 'चलत विमान कोलाहल होई, जय रघुवीर कहई सब कोई' भांचा प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए अयोध्या धाम के लिए रवाना होते हुए. जय श्रीराम.

'शबरी के बेर'  देंगे रामलला को उपहार स्वरूप भेंट 

अयोध्या रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, 'भांचा राम के दर्शन करने हम जा रहे हैं. माता शबरी की धरती कहे जाने वाले शिवरीनारायण से बेर फल से भरी टोकरी भी उपहार के रूप में रामलला को भेंट करेंगे.' इसके अलावा छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, करी लड्डू, सीताफल और अनरसा रामलला को उपहार स्वरूप भेंट  करेंगे.

Advertisement

एक ही दिन में करेंगे रामलला के दर्शन

आज यानी शनिवार को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. सभी महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अयोध्या धाम पहुंचेंगे. सभी आज शाम 5 बजे तक श्री रामलला के दर्शन और मंदिर का भ्रमण करेंगे. इसके बाद शाम 5.15 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: कलेक्टर ने स्टूडेंट्स से पूछा व्हाट इज योर नेम, वेयर आर यू फ्रॉम? जानिए क्या था मामला

Advertisement