CM Vishnu Deo Sai ने थामा बल्ला, बिलासपुर को दी 21 करोड़ के मिनी स्टेडियम की सौगात 

CM in Bilaspur: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर को एक मिनी स्टेडियम की सौगात दी. इस मौके पर उन्होंने तमाम तरह के खेलों में अपना हाथ आजमाया. इस मौके पर उन्होंने बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को नई पहचान देने पर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM Vishnu Dev Sai ने किया मिनी स्टेडियम का लोकार्पण

Bilaspur New Stadium: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की संस्कारधानी बिलासपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने शहर के पुराने और प्रतिष्ठित सरकारी बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला “मल्टीपरपज स्कूल“ के फिल्ड को संवार कर बिलासपुर स्मार्ट सिटी (Bilaspur Smart City) लिमिटेड द्वारा 21 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए मिनी स्टेडियम (Mini Stadium) का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने खुद स्टेडियम में उतर कर बल्ला थामा और क्रिकेट में कई शॉट्स लगाए. उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Sao) ने मैदान पर बॉलिंग की. इनडोर स्टेडियम में अवलोकन के दौरान उन्होंने बिलियर्ड्स स्नूकर में भी हाथ आजमाए. यहां फिजिकल एक्सरसाइज के लिए लगाए गए जिम में भी कसरत कर उन्होंने सभी को फिट रहने का संदेश दिया. 

बिलासपुर को मिली मिनी स्टेडियम की सौगात

कैसा है बिलासपुर का नया मिनी स्टेडियम

बिलासपुर में 21 करोड़ की लागत से बने मिनी स्टेडियम में 14115 वर्ग मीटर का सर्व सुविधायुक्त क्रिकेट फिल्ड तैयार किया गया है, जिसकी दर्शक क्षमता 850 है. मिनी स्टेडियम में दिन और रात में भी मैच खेले जा सकेंगे. मैदान में दो अलग से भवन का निर्माण किया गया है, जिसके एक भवन में इनडोर गेम्स जैसे स्नूकर, बिलियर्ड्स, टेबल टेनिस और स्क्वैश खेले जाएंगे. इसके अलावा, आधुनिक उपकरणों के साथ एक जिम तैयार की गई है. दूसरे भवन में एक ट्रेनिंग हॉल का निर्माण किया गया है, जो खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम आएगा. इसी भवन में अलग से वीआईपी गैलरी, एनाउंसमेंट बॉक्स और पेंट्री रूम भी बनाया गया है.

Advertisement

खिलाड़ियों को मिला खास सौगात

ये भी पढ़ें :- विजयपुर उपचुनाव में BJP की हार पर CM यादव का बड़ा बयान, कह दी ये बात

पीएससी एस्पिरेंट्स ने सीएम को कहा थैंक्यू

मिनी स्टेडियम के लोकार्पण समारोह में पहुँचे मुख्यमंत्री साय का बिलासपुर में पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने जोरदार अभिवादन किया. प्रतिभागियों ने पीएससी में हुए गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच कराने को लेकर उन्हें धन्यवाद भी दिया. साथ ही, बिलासपुर सहित आसपास के खिलाड़ियों ने भी सीएम विष्णुदेव साय का धन्यवाद किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- स्मार्ट स्कूल में खास प्रयोग के तहत 2100 बच्चों को दिखाई गई फिल्म 'सिंघम अगेन', खिले चेहरे

Advertisement
Topics mentioned in this article