CM Vishnu Deo Sai with NDTV: डेडलाइन से पहले खत्म कर देंगे नक्सलवाद, CM बोले- हाल के ऑपरेशन से टूटी नक्सलियों की कमर

CM Vishnu Deo Sai Interview: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि जिस तरह जवान नक्सलवाद से लड़ रहे हैं, उससे लगता है कि डेडलाइन से पहले ही नक्सलवाद को खत्म कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Vishnu Dev Sai Interview with NDTV: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को एनडीटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार ऑपरेशन किए जा रहे हैं. समय-समय पर गृह मंत्री अमित शाह भी आकर जवानों का हौसला बढ़ाते हैं. हाल ही में नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता लगी है. इससे नक्सलवाद की कमर टूट गई है.

जिस तरह से हमारे जवान पर उत्साह के साथ लड़ रहे हैं, उससे लग रहा है कि डेडलाइन से पहले ही नक्सलवाद को खत्म कर दिया गया है. सेनापाति के न होने से क्या होता है, सभी को मालूम है. बसवाराजू नक्सलवाद का हेड था, जिसके मौत के बाद नक्सलवाद की कमर टूट गई है.

बसवराजू की मौत पर क्या कहा

बसवराजू की मौत को लेकर लग रहे एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल किलिंग (Extra Judicial Killing) के आरोप को सीएम ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत है. जब इस इस क्षेत्र में आदिवासियों और सुरक्षाबलों के जवानों की हत्या की गई थी, जब कांग्रेस नेताओं की हत्या की हुई थी, तब ये लोग कहां थे.

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में बाधा बने नक्सलवाद को खत्म किया जा रहा है. बस्तर में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. छत्तीसगढ़ और बस्तर क्षेत्र में अभी धीरे-धीरे पर्यटन की रफ्तार बढ़ रही है. नक्सलवाद के खत्म होने पर यहां पर्यटन और बढ़ेगा.

Advertisement

इसलिए फला-फूला नक्सलवाद

सीएम साय ने कहा कि पहले की सरकारों में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी थी, जिस वजह से नक्सलवाद फला-फूला है. अब भाजपा की सरकार आने के बाद से नक्सलवाद पर कार्रवाई की जा रही है.

मुख्य विचारधारा से जोड़ रहे

नक्सलवाद द्वारा शांतिवार्ता को लेकर की जा रही पेशकश पर सीएम साय ने कहा कि हम उनसे पहले से ही कहते आ रहे हैं कि हिंसा और गोलीबारी की भाषा छोड़ो, विकास की मुख्यधारा से जुड़ो. उसका परिणाम भी निकला है. उनके लिए पुनर्वास नीति भी लेकर आए हैं. जिससे कि अब नक्सली लोग नक्सलवाद की विचारधारा छोड़कर मुख्य विचारधारा से जुड़ रहे हैं.

Advertisement

आत्मसमर्पण वालों के लिए रोजगार से जोड़ने का काम कर रहे हैं. साथ ही उनके बच्चों को नौकरी देने का काम कर रहे हैं. इनामी नक्सिलयों को शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जमीन देने का भी प्रावधान है. इसके अलावा 10 हजार रुपये का स्टाइफंड भी दिया जाएगा.

नक्सलवाद खत्म होने के साथ, जो विकास रुका हुआ था, उसकी रफ्तार बढ़ेगी. गांवों में बिजली, पानी, राशन पहुंच रहा है.

Advertisement

सुशासन तिहाड़ से लोगों के बीच जा रहे

सीएम साय ने कहा कि सुशासन तिहाड़ के जरिए लोगों के बीच जाया जा रहा है. उनसे सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं. साथ ही महतारी वंदन योजना का भी महिलाओं के बीच लाभ पहुंच रहा है. महिलाओं के लिए यह योजना काफी कारगर साबित हुई है.

जवानों से की मुलाकात

सीएम ने शुक्रवार को नारायणपुर जिले के बासिंग स्थित BSF कैंप में DRG के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हाल ही में नक्सल विरोधी अभियान में मिली सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान जवानों से ऑपरेशन से जुड़े अनुभवों को जाना. सीएम जवानों को एलईडी सेट और प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया. उन्होंने नक्सलियों से बरामद किए गए हथियारों को भी देखा.