छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले की वीर भूमि सोनाखान पर बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के पहले शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर उनको याद किया. उनके स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने 101.44 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसमें 75,55,05000 रुपये के 88 कार्यों का लोकार्पण और 25,89,48000 रुपये के 31 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
सीएम साय ने स्मारक स्थल के पास सियान सदन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये, मड़ई स्थल पर शौचालय निर्माण के लिए 20 लाख रुपये, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 75 लाख रुपये, सड़क निर्माण के लिए बजट में शामिल करने की बात कही. साथ ही सोनाखान क्षेत्र को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित करने और ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत करने की बात कही.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 10 हितग्राहियों को गृह प्रवेश की चाबी भी सौंपी. हम होंगे कामयाब योजना के अंतर्गत 37 युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. जिले के आदिवासी समाज की उत्कृष्ट प्रतिभाओं का मंच से सम्मानित भी किया.
इन प्रमुख कार्यों का हुआ लोकार्पण
कार्यक्रम में जिन विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ, उनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की नल जल योजनाएं प्रमुख हैं. इनमें ग्राम ओड़ान में 2 करोड़ 40 लाख 85 हजार की रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना, ग्राम खरतोरा में 2 करोड़ 35 लाख 8 हजार की रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना, ग्राम सकरी (स) में 1 करोड़ 80 लाख 99 हजार की रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना, ग्राम गोरधा में 1 करोड़ 72 लाख 22 हजार की एकल नल जल प्रदाय योजना, ग्राम दतान (ख) में 1 करोड़ 61 लाख 24 हजार की रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया गया. इन योजनाओं के पूर्ण होने से हजारों ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा.
इन प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री जल संसाधन विभाग के महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया. इनमें 5 करोड़ 84 लाख 11 हजार से कसडोल विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में जोंक शीर्ष जीर्णोद्धार एवं तटबंध निर्माण, 3 करोड़ 63 लाख 35 हजार से बलौदा बाजार क्षेत्र में लवन शाखा नहर के तिल्दा, करदा लाटा व सिरियाडीह माइनर्स का पुनर्निर्माण, 3 करोड़ 36 लाख 60 हजार से मटिया नाला में स्टॉपडेम निर्माण, 2 करोड़ 99 लाख 33 हजार से पलारी विकासखंड के ग्राम परसाडीह में खोरसी नाला पर स्टॉपडेम निर्माण, 2 करोड़ 60 लाख 87 हजार से बलौदा बाजार क्षेत्र के लाहोद में निरीक्षण कुटीर, आवासीय भवन व बाउंड्रीवॉल जीर्णोद्धार का भूमि पूजन शामिल है. इन परियोजनाओं से सिंचाई क्षमता बढ़ेगी, भूजल संरक्षण होगा और कृषि क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा.
श्रद्धांजलि समारोह में भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री साय सोनाखान में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के पहले शहीद वीर नारायण सिंह के स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अवलोकन भी किया.
छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे शहीद वीर नारायण सिंह
छत्तीसगढ़ के इतिहास में वीर नारायण सिंह वह नाम है, जिसने जनता, किसानों और आदिवासी समुदाय को अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट कर स्वतंत्रता चेतना जगाई. वे सोनाखान क्षेत्र के जमींदार परिवार के प्रमुख सदस्य थे. सन् 1856-57 में जब प्रदेश में अकाल पड़ा और अंग्रेज अधिकारी अनाज का भंडारण कर रहे थे, लोगों की भूख का लाभ उठाया जा रहा था, तब वीर नारायण सिंह ने अंग्रेजों द्वारा जमा अनाज के गोदाम से अनाज निकालकर गरीब जनता में बंटवाया. यह ब्रिटिश सरकार के खिलाफ एक खुला विद्रोह माना गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया, जेल में डाला गया, फिर भी आंदोलन रुका नहीं. जनसहयोग बढ़ता गया और स्थानीय समुदाय अंग्रेज शासकों के विरुद्ध संगठित होते गए. अंततः अंग्रेजों ने उन्हें 10 दिसंबर 1857 को रायपुर के जयस्तंभ चौक में सार्वजनिक रूप से उन्हें फांसी दे दी.