सरेंडर नक्सलियों की शादी: आज नारायणपुर में VIP प्रोटोकॉल तोड़ेंगे CM साय, जानिए क्या है कार्यक्रम 

CM Sai Visit: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खास तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की गई है. जिसके अंतर्गत नारायणपुर हाई स्कूल मैदान के मुख्य द्वार को अबूझमाड़ के प्रतीक चिन्ह गौर मुकुट के थीम पर तैयार किया गया है.इंडिया गॉट टैलेंट विजेता अबूझमाड़ मलखंब एकेडमी के बच्चों द्वारा रोमांचित करने वाले स्टंट का प्रदर्शन किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नारायणपुर में इस जगह होगा सीएम का कार्यक्रम.

CM Vishnu Deo Sai Narayanpur Visit: छत्तीसगढ़ का वो इलाका जिसे कभी 'अबूझ पहेली' कहा जाता था, आज वहां विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है.मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अबूझमाड़ का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले नारायणपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे. सरेंडर नक्सलियों की शादी से लेकर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस बीच वे वीआईपी प्रोटोकॉल को तोड़कर आमजनों की तरह बस में सवार होंगे. 

बस्तर पंडुम, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, मुख्यमंत्री बस सेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे इस दौरान मुख्यमंत्री जिले में 347 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही अबूझमाड़ के बच्चों के साथ क्लासरूम में चर्चा और पद्मश्री पंडी राम मंडावी द्वारा निर्मित अबूझमाड़िया समाज की पहचान घोटुल में पण्डी राम मंडावी के साथ भोजन करेंगे. 

नक्सल प्रभावित नारायणपुर में आज एक नया इतिहास लिखा जाने वाला है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच पूरा जिला मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के स्वागत के लिए तैयार है.आज का यह दौरा इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि मुख्यमंत्री आज वीआईपी प्रोटोकॉल तोड़कर एक नया प्रयोग करने जा रहे हैं. वे हेलीकॉप्टर या लग्जरी कार से नहीं, बल्कि एक साधारण बस में सवार होकर अबूझमाड़ के गांवों तक पहुंचेंगे.

प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर नारायणपुर पहुंच रहे हैं. सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर न मार सके, और उत्साह ऐसा कि पूरा शहर बस्तर की संस्कृति में रंगा नजर आ रहा है. 

Advertisement

इस दौरे की सबसे खास बात होगी 'मुख्यमंत्री की बस यात्रा'. मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम साय, उनके मंत्री और अधिकारी आज वीआईपी काफिला छोड़कर बस में सवार होंगे और सीधे ग्राम कुरुसनार जाएंगे. मकसद साफ़ है—बंद गाड़ियों के शीशों से नहीं, बल्कि आम जनता के बीच बैठकर उनकी हकीकत जानना. कुरुसनार में आज मुख्यमंत्री एक अलग ही भूमिका में नजर आएंगे. वे वहां के प्राइमरी स्कूल में बच्चों के साथ वक्त बिताएंगे और उनकी क्लास लेंगे. साथ ही, ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर सीधे उनसे बात करेंगे. प्रशासन और जनता के बीच की दूरी कम करने की यह एक बड़ी पहल मानी जा रही है.

विकास कार्यों की सौगात

नारायणपुर को विकास का बड़ा बूस्टर डोज़ भी मिलने वाला है। सीएम आज परेड ग्राउंड के मुख्य समारोह से 347 करोड़ 16 लाख रुपये के 358 विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसमें सबसे ज्यादा जोर अंदरूनी इलाकों में सड़कों और पुलों के निर्माण पर है, ताकि अबूझमाड़ मुख्यधारा से जुड़ सके.
कार्यक्रम में 'बस्तर पण्डुम' के ज़रिए स्थानीय संस्कृति की झलक भी दिखेगी. मुख्यमंत्री आज न केवल विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, बल्कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित चार आत्मसमर्पित नक्सली जोड़ों के विवाह समारोह में शामिल होकर उन्हें आशीर्वाद भी देंगे.कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री आज रात नारायणपुर में ही रुकेंगे और कल सुबह 'पीस मैराथन' को हरी झंडी दिखाएंगे. यानी अगले 24 घंटे नारायणपुर के लिए बेहद अहम हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों ने डंप कर रखा था सामान, ITBP के जवानों ने खोज निकाला

Topics mentioned in this article