Baloda Bazar: 194 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात; CM का दौरा क्यों है अहम?

CG News: इस कार्यक्रम में 16013 हितग्राहियों को 5 करोड़ से अधिक राशि का सामग्री एवं चेक वितरण किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास पूर्ण करने वाले 1073 हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी जायेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Baloda Bazar: 194 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात; CM का दौरा क्यों है अहम?

CM Vishnu Dev Sai Baloda Bazar Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 4 दिसम्बर 2025 को बलौदा बाजार जिले के सुहेला तहसील मुख्यालय स्थित दुर्गाेत्सव मैदान में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय  194 करोड़ 79 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसमें 41 करोड़ 91 लाख रुपये के 94 कार्यों का लोकार्पण और 152 करोड़ 87 लाख रुपए के 80 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव अध्यक्षता करेंगे.

16013 हितग्राहियों को मिलेगी सौगात

इस कार्यक्रम में 16013 हितग्राहियों को 5 करोड़ से अधिक राशि का सामग्री एवं चेक वितरण किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास पूर्ण करने वाले 1073 हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी जायेगी. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अंतर्गत 5000 किसानों को उनके अधिकार अभिलेख का वितरण, सायबर फ्रॉड प्रकरण के राशि वापसी का 27 लाख रुपये के चेक वितरण, श्रम विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को 83 लाख रुपये का चेक वितरण, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 8333 छात्रों को 4 करोड़ 25 लाख पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति, छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों एवं सक्षम योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों को 25 लाख रूपए का चेक वितरण, खादी ग्रामोद्योग द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 10 हितग्राहियों को 9 लाख 69 हजार रुपये, हम होंगे कामयाब अंतर्गत 60 हितग्राहियों को 6 लाख 81 हजार रूपए का चेक वितरण शामिल हैं.

इन प्रमुख कार्यों का लोकार्पण होगा

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 12 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत के 1073 आवास निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 1 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत के एकल नल जल योजना अमाकोनी, 1 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत के रिट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना हथबंद, 1 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत के एकल नल जल योजना पौसरी, 1 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत के एकल नल जल योजना सेम्हराडीह, 1 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत के नल जल प्रदाय योजना खपराडीह शामिल है.

इन कामों का होगा भूमिपूजन

लोक निर्माण विभाग द्वारा 49 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत के बलौदा बाजार-रिसदा-हथबंद मार्ग मजबूतीकरण कार्य, 20 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत के बलौदा बाजार के रिसदा बायपास मार्ग निर्माण, 15 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत के बलौदा बाजार में इंडोर स्टेडियम काम्प्लेक्स निर्माण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 8 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 717 आवासों का निर्माण, जल संसाधन विभाग द्वारा 8 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत के विकासखंड तिल्दा की कोल्हान नाले के पार सुंगेरा एनिकट निर्माण शामिल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन भर्ती करने वाला MP देश का पहला राज्य- CM मोहन यादव

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई रफ़्तार; रेल मंत्री ने कहा- इन क्षेत्रों में प्रोजेक्ट हुए तेज

Advertisement

यह भी पढ़ें : Tatkal Ticket New Law: रेलवे ने बदल दिए तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, अब इसके बिना नहीं मिलेगा टिकट?

यह भी पढ़ें : World Disability Day: विकलांगता बनी दिव्यांगता; जानिए क्या कहती है इस साल की थीम?