Chhattisgarh: फिर से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू, रामेश्वरम और मदुरई के लिए आज रवाना हुई ट्रेन

Chhattisgarh CM Teerth Darshan Yojana: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना की शुरुआत 2013 में डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इसे बंद कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhattisgarh: फिर से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू, रामेश्वरम और मदुरई के लिए आज रवाना हुई ट्रेन

CM Teerth Darshan Yojana Chhattisgarh: बीजेपी की मोदी गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ में गुरुवार, 27 मार्च को एक और गारंटी पूरी होने जा रही है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आज से दोबारा शुरू हो गई. इस योजना के तहत बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 10:30 बजे पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किए. इस मौके पर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता मौजूद रहें.

भोजन और ठहरने की पूरी व्यवस्था करेगी राज्य सरकार 

इस विशेष ट्रेन में बुजुर्ग श्रद्धालु रामेश्वरम और मदुरई के तीर्थ स्थलों के लिए रवाना होंगे. इस योजना के तहत बुजुर्गों को यात्रा, भोजन और ठहरने की पूरी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी.

Advertisement

2013 में हुई थी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत

मुख्यमंत्री तीर्थ योजना की शुरुआत 2013 में डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल ने शुरू की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इसे बंद कर दिया गया था. अब भाजपा सरकार के सत्ता में लौटते ही इसे फिर से बहाल किया गया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री साय ने कहा, 'हमारी सरकार बुजुर्गों की आस्था का सम्मान करती है. तीर्थ यात्रा हर श्रद्धालु का अधिकार है और हम इसे सुनिश्चित कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम रामलला दर्शन योजना के तहत अब तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं. सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा का अवसर प्रदान करना है.

Advertisement

ये भी पढ़े: प्रकृति और आस्था का अनूठा संगम है शिवनी संगम गांव का 'कल्प वृक्ष', यहां देश-विदेश से पहुंचते हैं श्रद्धालु