छत्तीसगढ़ वासियों को CM साय की बड़ी सौगात, आज अयोध्या धाम के लिए रवाना करेंगे विशेष दर्शन ट्रेन

Chhattisgarh News:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या भ्रमण कराया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News Hindi: छत्तीसगढ़ सरकार की रामलला दर्शन योजना (Shriram Lala Darshan Yojana) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली विशेष ट्रेन मंगलवार, 15 जुलाई को रायपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस विशेष दर्शन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. ऐसे में रायपुर संभाग के श्रद्धालुओं को दर्शन करने का अवसर मिलेगा.

CM साय हरी झंडी दिखाकर विशेष दर्शन ट्रेन को करेंगे रवाना

सीएम विष्णु देव साय हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए विशेष दर्शन ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर कई मंत्री, सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर यह योजना पिछले वर्ष से ही चल रही है, जिसके तहत अब तक रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग-बस्तर संभागों से हजारों श्रद्धालु अयोध्या धाम के दर्शन कर चुके हैं.

इन संभाग के श्रद्धालुओं ने की अयोध्या धाम के दर्शन

प्रदेश में रामलला दर्शन योजना की शुरुआत 23 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के बीच हुए एमओयू (MOU) के बाद हुई थी. इसके बाद 5 मार्च, 2024 को पहली ट्रेन रायपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई थी. इसके बाद बिलासपुर, दुर्ग-बस्तर और सरगुजा संभागों से भी श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाया गया था.

Advertisement

22100 श्रद्धालुओं का मिला श्रीराम लला के दर्शन का सौभाग्य

रामलला दर्शन योजना से न सिर्फ श्रद्धालुओं को श्रीराम लला के दर्शन का सौभाग्य मिला है, बल्कि इससे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक चेतना को भी नई ऊर्जा मिली है. बता दें कि अब तक करीब 22100 श्रद्धालु इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.

ये भी पढ़े: MP Board: कब जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट? यहां जानें सही डेट, ऐसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम

Advertisement

ये भी पढ़े: Kohinoor: भारत के इस खदान से निकला था कोहिनूर, मुर्गी के छोटे अंडे के बराबर था इसका आकार

Topics mentioned in this article