विज्ञापन

रायपुर के गोदावरी स्टील प्लांट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, AGP और मजदूरों समेत 6 की मौत; रेस्क्यू अभियान जारी

Raipur Steel Plant Workers Death: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा क्षेत्र में स्थित गोदावरी इस्पात फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हुआ है. फैक्ट्री की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई.

रायपुर के गोदावरी स्टील प्लांट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, AGP और मजदूरों समेत 6 की मौत; रेस्क्यू अभियान जारी

Raipur Factory Incident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. सिलतरा पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित गोदवारी स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया, जहां बंद फैक्ट्री की अचानक दीवार गिर गई. इस दौरान मलबे में दबकर 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक एजीएम रैंक का अधिकारी शामिल है. इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू अभियान 7 बजे तक पूरा कर लिया गया.

रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके सिलतरा क्षेत्र में स्थित गोदावरी इस्पात संयंत्र में हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए हैं.

मजदूरों के ऊपर गिरा ढांचा

सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जब प्लांट के कर्मचारी और श्रमिक संयंत्र (Plant) में काम कर रहे थे, तब छत जैसा भारी ढांचा वहां काम कर रहे लोगों पर गिर पड़ा, जिसमें दबकर छह लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए,

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया. इसके बाद घायलों और शवों को अस्पताल भेजा गया. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर उपस्थित हैं. उन्होंने बताया कि घटनास्थल में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

ये हैं मृतक

ASP लखन पटले ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें एक एजीएम रैंक के अधिकारी भी हैं. एक GM रैंक के अधिकारी घायल हुए हैं. मरने वालों में दो मजदूर हैं, बाकी गोदावरी पावर प्लांट प्रबंधन के ही कर्मचारी और अधिकारी हैं.

  • जीएल प्रसन्ना (मैनेजर, शिफ्ट इंचार्ज)
  • कलीगोटला प्रसन्ना कुमार (मैनेजर, शिफ्ट इंचार्ज)
  • निराकर मलिक (सहायक मैनेजर)
  • घनश्याम घोरमड़े (सहायक मैनेजर)
  • तुलसीराम भट्ट
  • नारायण साहू

घायलों के नाम

  • ए चंक्रधर राव
  • पवन कुमार बवंकर
  • ज्यप्रकाश वर्मा
  • दीपेंद्र महातो
  • चंद्र प्रकाश पटेल
  • मंटू यादव

यह भी पढ़ें- स्कूल प्रिंसिपल ने शिक्षिका को किया प्रपोज, वॉट्सऐप पर भेजा I Love You और फिर...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close