सिटिजन साइंस बर्ड सर्वे 2026: बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य में राष्ट्रीय स्तर पर होगा पक्षी सर्वेक्षण, 12 राज्यों से अब तक आए 135 आवेदन

Citizen Science Bird Survey 2026: “सिटिजन साइंस बर्ड सर्वे 2026” को लेकर पूरे देश के प्रकृति–प्रेमियों, बर्डवॉचर्स और शोधकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आयोजन समिति के अनुसार, अब तक कुल 135 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Barnawapara Wildlife Sanctuary: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार (Baloda Bazar) जिले में स्थित बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य (Barnawapara Wildlife Sanctuary) में आगामी वर्ष 16 से 18 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय स्तर का “सिटिजन साइंस बर्ड सर्वे 2026” (Citizen Science Bird Survey 2026) किया जाएगा. यह तीन दिवसीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रदेश की जैव–विविधता विशेषकर पक्षी प्रजातियों के विस्तृत दस्तावेजीकरण के लिए है. 

बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य में छत्तीसगढ़ की पक्षी-विविधता का वैज्ञानिक आकलन, नागरिक वैज्ञानिकों की भागीदारी को बढ़ावा देना और संरक्षण–उन्मुख दीर्घकालिक डाटा तैयार किया जा रहा है. बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य की पारिस्थितिकी इस अध्ययन के लिए विशेष रूप से अनुकूल मानी जा रही है. यहां घने वन, विस्तृत घासभूमिययां, दलदली क्षेत्र और मिश्रित वुडलैंड जैसे विविध परिदृश्य मौजूद हैं, जिनमें प्रवासी और स्थानीय दोनों तरह की पक्षी प्रजातियां बड़ी संख्या में पाई जाती हैं.

वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि यह आयोजन न केवल वैज्ञानिक जानकारी जुटाने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि आम नागरिकों में प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता को भी मजबूत करेगा. इसके साथ ही यह छत्तीसगढ़ को देश के उभरते बर्ड–वॉचिंग हॉटस्पॉट्स की श्रेणी में भी स्थापित करेगा.

राष्ट्रीय स्तर पर बर्डवॉचर्स और शोधकर्ताओं में उत्साह 

इस आयोजन को लेकर पूरे देश के प्रकृति–प्रेमियों, बर्डवॉचर्स और शोधकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आयोजन समिति के अनुसार अब तक कुल 135 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ के अलावा देश के 12 राज्यों—आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है. यह व्यापक सहभागिता दर्शाती है कि छत्तीसगढ़ की जैव–विविधता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर रुचि तेजी से बढ़ रही है और बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य देश के प्रमुख संरक्षण स्थलों में अपनी महत्वपूर्ण पहचान बना रहा है.

डेटा होगा वैश्विक मंच पर दर्ज

इस सर्वे का संचालन Birds & Wildlife of Chhattisgarh के सहयोग से तथा eBird के तकनीकी समर्थन के साथ किया जा रहा है. eBird विश्व का सबसे बड़ा पक्षी–डाटाबेस प्लेटफॉर्म है, जिस पर अपलोड किए गए आंकड़े वैश्विक वैज्ञानिक शोध, प्रवासी पैटर्न के आकलन और संरक्षण नीतियों के निर्माण में उपयोग किए जाते हैं. इस कारण प्रतिभागियों द्वारा जुटाए गए फील्ड डेटा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महत्व मिलेगा.

Advertisement

15 दिसंबर तक कर सकेंगे पंजीकरण

सर्वेक्षण में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है. आवेदन लिंक ([https://bit.ly/48ebh9m](https://bit.ly/48ebh9m)) तथा सूचना फ्लायर पर उपलब्ध QR कोड के माध्यम से किया जा सकता है. चयनित प्रतिभागियों को सर्वेक्षण के दौरान टीमों में विभाजित किया जाएगा और उन्हें अभ्यारण्य के विभिन्न रेंज और ट्रांजेक्ट में भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Ekta Success Story: कदम-कदम पर मिली चोट... फिर भी उठ खड़ी हुई मर्दानी, बाधाओं को पीछे छोड़ एकता ने लिखी सफलताओं की इंस्पायरिंग कहानी

Advertisement

ये भी पढ़ें: पर्वतारोही भावना डेहरिया को विक्रम पुरस्कार देने पर अंतरिम रोक, MP हाईकोर्ट ने कहा- 'जब तक मेघा परमार की याचिका पर निर्णय नहीं...'