Mahtari vandan Yojana News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnudev Sai) 30 जनवरी को नारायणपुर (Narayanpur) में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकारी की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश की 68 लाख 39 हजार 592 पात्र महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए कुल 641 करोड़ 34 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन की ओर से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना का शुभारंभ एक मार्च 2024 को किया गया था. इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र की विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की ओर से 24वीं किस्त के रूप में 641.34 करोड़ रुपए की राशि जारी किए जाने के बाद महतारी वंदन योजना के तहत कुल वितरित राशि बढ़कर 15 हजार 595.77 करोड़ रुपये हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- MP पुलिस हेड कांस्टेबल विजय जादौन लापता: मां बोली- IT यास्मीन खान की वजह से चला गया बेटा
योजना की शुरुआत से अब तक 23 किस्तों के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को कुल 14 हजार 954.42 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. यह व्यवस्था वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी पहल सिद्ध हो रही है.
यह भी पढ़ें- बारिश से कटी मिट्टी, तो चंदेल राजाओं के किले में छिपा खजाना आ गया बाहर, खुदाई में जुटे लोग !