Chhattisgarh CM Vishnudev sai News: छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnudev sai ) का उड़न खटोला बुधवार को रायगढ़ पहुंचा. मुख्यमंत्री साय ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी के लिए रोड शो किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय की दुकान में चाय भी बनाई. सीएम ने अपने हाथों से चाय बनाकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Chaudhary) और मेयर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान (Jaivardhan Chouhan) को पिलाई और खुद भी पी.
सीएम साय का चुनाव अभियान
दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है. लिहाजा, बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रदेश की दस मेयर सीट पर सीएम साय खुद प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम साय रायगढ़ और कोरबा पहुंचे, इस दौरान सीएम ने रायगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो कर जनता से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की.
छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ पहुंचें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय की दुकान में चाय बनाई.#Chattisgarh | #CMVishnuDeoSai pic.twitter.com/Jb7jAM04Lu
Advertisementकोरबा में सीएम ने की ये घोषणाएं
कोरबा में आयोजित चुनाव प्रचार सभा के दौरान सीएम साय ने कहा कि नगरीय निकायों के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र "अटल विश्वास पत्र" में हमने नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए जो घोषणाएं की हैं, वह विकास की गारंटी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है, ठीक उसी तरह हम अटल विश्वास पत्र का एक-एक वादा पूरा करेंगे, ये हमारी गारंटी है. इसलिए कोरबा सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऊर्जा नगरी कोरबा के घंटाघर मैदान में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.
Advertisementधान की अंतर की राशि जल्द जारी करने का किया वादा
सीएम साय ने कहा कि इस वर्ष हमारी सरकार ने धान खरीदी के पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है. इस दौरान 25.49 लाख से अधिक किसानों ने धान बेचा है. दो से तीन दिन के अंदर धान बेचने वाले सभी 25.49 किसानों को धान की अंतर की राशि जारी करेंगे. राशि सीधे उनके खातों में पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- Accident : बीच सड़क पर अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, तीन स्कूली छात्रों की हुई दर्दनाक मौत
अपने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने जनता से कोरबा शहर के चहुंमुखी और निर्बाध विकास के लिए नगर निगम कोरबा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत और सभी 67 वार्डों के पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया.ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दंतेवाड़ा में 5 महिला समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर