CG Nikay Chunav: सीएम साय ने बनाई चाय, रोड शो के दौरान अलग अंदाज में दिखे मुख्यमंत्री

CM Vishnudev Sai News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को निकाय चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को रायगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो के दौरान उन्होंने खुद अपने हाथों से चाय बनाई और अपने साथियों को पिलाई और खुद भी पी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh CM Vishnudev sai News: छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnudev sai ) का उड़न खटोला बुधवार को रायगढ़ पहुंचा. मुख्यमंत्री साय ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी के लिए रोड शो किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय की दुकान में चाय भी बनाई. सीएम ने अपने हाथों से चाय बनाकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Chaudhary) और मेयर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान (Jaivardhan Chouhan) को पिलाई और खुद भी पी.

सीएम साय का चुनाव अभियान

दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है. लिहाजा, बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रदेश की दस मेयर सीट पर सीएम साय खुद प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम साय रायगढ़ और कोरबा पहुंचे, इस दौरान सीएम ने रायगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो कर जनता से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की.

Advertisement

Topics mentioned in this article