Dhan Kharidi Date: धान खरीदी 15 नवंबर से होगी शुरू, सीएम साय के ऐलान के साथ ही कांग्रेस ने कर दी ये बड़ी मांग

Chhattisgarh Paddy Buying Date: मुख्यमंत्री ने बुधवार को धान खरीदी की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करेगी और खरीदी के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी तंत्र भी तैयार किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Paddy Buing News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस साल धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnudev Sai) ने धान खरीदी की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी पात्र किसानों से धान खरीदेगी और किसी भी किसान को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. सभी किसानों का धान खरीदा जाएगा. हालांकि, इस साल कितना धान खरीदा जाएगा, उसका लक्ष्य तय नहीं किया गया है. वहीं, प्रदेश में देरा से घान खरीदी की शुरुआत होने पर कांग्रेस से विरोध जताया है.

विशेष निगरानी तंत्र बनाएगी सरकार

दरअसल, मुख्यमंत्री ने बुधवार को धान खरीदी की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करेगी और खरीदी के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी तंत्र भी तैयार किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने एक करोड़ 49 लाख मीट्रिक टन धान की ऐतिहासिक खरीदी की थी, जिससे 27 लाख से अधिक किसानों को लाभ हुआ था. इस बार भी सरकार का लक्ष्य पिछले वर्ष से अधिक धान खरीदने का है.

यह भी पढ़ें-  233 तकनीशियनों को मिली सरकारी नौकरी; CM साय ने कहा- छत्तीसगढ़ में प्रदेश के युवाओं के भविष्य सुरक्षित

एक नवंबर से शुरू की जाए धान खरीदी: कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि खरीदी की तारीख 15 नवंबर से करना किसानों के हित में नहीं है. कांग्रेस ने मांग की है कि धान खरीदी एक नवंबर से ही शुरू की जाए, ताकि प्रारंभिक कटाई करने वाले किसानों को नुकसान न झेलना पड़े. साथ ही कांग्रेस पार्टी ने धान की खरीदी ₹3286 प्रति क्विंटल की दर से करने की मांग की है. इसके साथ ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक धान खरीदने के लिए हा है. ताकि, किसानों को उत्पादन लागत और बाजार दर दोनों का उचित मुआवजा मिल सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की टूटी कमर, 70 लाख के इनामी एक साथ 16 खूंखारों ने डाले हथियार